True Motivational Stories in Hindi | उत्साहवर्धक कहानिया जो आपको करे Motivate

True Motivational Stories in Hindi

True Motivational Stories in Hindi- यह उन दिनों की बात है जब हम लोग छोटे थे उस time हम लोग सातवी class में पढ़ते थे एक दिन हमारे हिंदी के अध्यापक ने कुछ चीजों के साथ class में प्रवेश किया और जब class  शुरू हुई तो उन्होंने एक बड़ा खाली शीशे का जार लिया और उसमे पत्थर के कुछ बड़े-बड़े टुकड़े भरने लगे फिर उन्होंने students से पूछा कि क्या यह जार भर गया है तो सभी  students ने answer दिया की yes यह भर गया है|.

उसके बाद teacher ने छोटे-छोटे कंकडों की उस jar में भरना सुरु किया and उसके ढक्कन को बंद करके हिलाया थोड़ी देर बाद वो सारे छोटे-छोटे कंकड़ उन बड़े-बड़े पत्थरो के बिच में अपनी जगह बना लिए और सेटल  हो गए| उसके बाद अध्यापक ने फिर सभी students से पूछा कि क्या यह जार भर गया है तो सभी students ने reply दिया की “yes” यह भर गया है|

उसके बाद फिर अध्यापक ने एक sand का थैला निकला और उस stone और कंकड़ से भरे जार में डालने लगे| जो पत्थर और कंकडो के बिच जगह बच गया था बिच sand अर्थात रेत ने अपनी जगह बना लिया और सेटल हो गया | उसके बाद अध्यापक ने again सभी students से पूछा कि क्या यह जार भर गया है तो सभी students ने answer दिया की yes यह भर गया है|

उसके बाद फिर अध्यापक ने समझाना शुरू किया और कहने लगे की मैं चाहता हूँ कि आप इस बात को समझें कि try करे की ये जो जार है यह आपकी life को दर्शाता है और ये जो बड़े-बड़े stone  है यह आपके life के महत्वपूर्ण चीजो को दर्साते है जैसे- आपका परिवार, आपके माता-पिता, आपके बच्चे, और आपकी पत्नी आदि अगर आपके life से ये small चीजे हट भी जाये तो भी यह आपका life रूपी जार आपके परिवार और मत्वपूर्ण चीजो से complete रहेगा |

और जो ये कंकड़ और बालू है ये आपके जीवन के छोटी मोटी आवश्यकताये है मेरे कहने का meaning यह है की आप सबसे पहले उन big goal को टारगेट करे जो सबसे ज्यादा important है फिर छोटी मोटी चीजो के बारे में सोचो क्योकि अगर आपने छोटी मोटी चीजो में अपना time और energy  बर्बाद कर दिया तो आप बड़ी और important कार्यो को नहीं कर पाएंगे |

जैसे की अगर Jar में पहले sand या रेत भर दिया जाय तो उसमे उससे big चीजे उसमे नहीं भरी जा सकती same उसी प्रकार अगर आप कुछ big करना चाहते है तो सबसे पहले उन big कार्यो पर ध्यान दीजिये otherwise आप छोटी चीजो में ही उलझ जायंगे|

True Motivational Stories in Hindi read करने के लिए Thanks.

इन्हें भी जरुर पढ़े –

कुछ अन्य प्रेरणादायक कहानिया जो आपको जरुर पढ़ना चाहिए –

 कुछ टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारिया जैसे Call Details –

कुछ स्वास्थ्य से जुडी जानकारिया –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!