कह दो ज़माने से अब ये कदम मंजिल पर ही रुकेंगे |Motivational Story in hindi

daily1step.com

Motivational Story in hindi, इस टाइटल के माध्यम से मै आज अपने सभी देशवाशियों प्रेरित करना चाहता हु मै चाहता हु की मेरे देश के युवा इस पुरे संसार में सबसे आगे बढे और यह दिखा दे की हम किसी से काम नहीं

“कह दो ज़माने से अब ये कदम मंजिल पर ही रुकेंगे, बहुत सहा अब और नही अब इतिहास बनाना है कुछ करना है नही तो मिट्टी में मिल जाना है” Motivational Story in hindi

Motivational Story in hindi

इसमें कवी कहना चाहता है की ज़माने से कह दो मुझे कोई फर्क नही पड़ता की जमाना क्या कह रहा है और क्या कहेगा क्योंकी जमाना तो वक्त के साथ बदलता रहता है आज हम अगर कुछ नया कर रहे है तो सारा जमाना हमपर हसेगा जैसे की न्यूटन, थामस अल्वा एडिसन और अनेक वैज्ञानिकों के ऊपर हँसा था और जिस प्रकार उन्होंने ज़माने को नजर अंदाज करके इतिहास रचा उसी प्रकार हमें भी इतिहास रचना है और इस सारी दुनिया को नजर अंदाज करना है Motivational Story in hindi

“बहुत सहा अब और नही” इस दुनिया की बहुत सारी बातो को सहा ये दुनिया कुछ गलती हो जाये तो आकर कहती है मैंने कहा था ऐसे मत करो वैसे करो लेकिन तुम नहीं माने अगर मेरा कहना करते तो आज ऐसा नहीं होता

और वाही अगर आप कुछ कर जाते है इतिहास रच जाते है तो ज़माने वाले कहते है देखा मैंने कहा था न ये कुछ कर दिखायेगा इस दुनिया के लोगो का काम ही यही है कभी भी क्रेडिट लेने में पीछे नहीं रहते है इस लिए अब और नहीं दुनियावालो  को सहना है मुझे जो करना है वह करके चला जाऊंगा इतिहास रचने आया हु इतिहास रच कर जाऊंगा Motivational Story in hindi

“कुछ करना है नहीं तो मिट्टी में मिल जाना है ”  Motivational Story in hindi

इस वाक्य का तात्पर्य यह है की इस दुनिया में जानवर भी पैदा होते है खाते है पीते है और मर जाते है अगर हम भी पैदा हो खाए पिए और मर जाये तो जानवर और हममें क्या फर्क रह जायेगा इस लिए अपने लिया न सही तो इस मानुस तन के लिए ही कुछ कर जाओ की ज़माना याद रखे

इन्हें भी जरुर पढ़े –

 निचे के पोस्ट को पढ़ने के लिए उन पर क्लिक करे –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!