Short motivational stories with moral | जो कल नहीं कर सके वो आज कर सकते हो

Short motivational stories with moral जो कल नहीं कर सके वो आज कर सकते हो

Short motivational stories with moral –एक बार एक आदमी  सर्कस घूमने गया सर्कस घूमते-घूमते वह  हाथियों के रहने का जो घर था वहां पहुंच गया वहां पर उसने देखा कि एक elephant  एक छोटी सी लकड़ी की खुटी थी जिसमें एक पतली सी जंजीर लगी हुई थी और उसी से वह elephant बाधा  हुआ था वह काफी देर इस चीज को देख करके सोचता रहा पर उसे कुछ समझ में आया नहीं फिर उसने अपने इस confusion कंफ्यूजन को दूर करने के लिए जो elephant  का रक्षक था यानी महावर या आप कह सकते हैं कि जो उसकी care करता था उससे वह व्यक्ति मिला

फिर उसने उससे पूछा आखिर में इतना powerful बलशाली हाथी को आप किस प्रकार इसको इतनी पतली जंजीर में बांध रखे हैं और यह कहीं भी तोड़कर  भी नहीं जाता ऐसा क्यों उसने काफी जिद किया elephant के मालिक से फिर हाथी के मालिक ने उसको बोला ठीक है मैं आपको सारी story बताता हूं

हाथी के मालिक ने बताया जब elephant का small बच्चा  था तब उसे इस छोटी से wood की खूंटी से पतली जंजीर के द्वारा  बांदा जाया जाता था बचपन में इस elephant ने काफी try की जंजीर और खूंटी को तोड़ने की पर उस समय यह हाथी उतना strong और उतना बलवान नहीं था कि वह जंजीर और खूंटी  को तोड़ सके इसने काफी दिनो तक try किया और धीरे-धीरे इसने try करना बंद कर दिया

क्योंकि यह जान चुका था कि try करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है और आज जब यह इतना strong हो गया है और अगर  चाहे तो ऐसी 10 खूंटियो को और 10 जंजीरों को एक झटके में तोड़ सकता है लेकिन यह कोशिश नहीं करता क्योंकि इसके mind में वही  बचपन की old बात है इसीलिए आज भी बधा हुआ है

इस बात को सुनने के बाद से उस व्यक्ति को यह आभास  हुआ की इसी प्रकार हम इंसानों के life में भी बचपन में या starting  किसी कार्य को करने में बहुत सारी problems का सामना करना पड़ता है और हम किसी कारण से किसी कार्य में सफल नहीं हो पाते हैं और बार बार try  करने के बाद हम उसे छोड़ देते हैं

और काफी दिन के बाद कुछ years के बाद जब हम उस कार्य को करने के capable होते है फिर भी हम try  नहीं करते क्योंकि हमारे mind में वह बात छुपी हुई रहती है कि हम इस task को नहीं कर सकते क्योंकि हमने इस काम को करने के लिए बहुत try  किया था पर यह हो नही पाया था means अभी भी यह possible नहीं हो पाएगा

इस story  से हमें यह सीख मिलती है कि हमारे जो भी बचपन के सपने हैं या फिर आज से 2 years या 4 years या 10 Years before जिसको हमने देखा था और किसी reason से  हमने उसे साकार नहीं कर पाया था और हम यह सोचते हैं कि हम उसे साकार नहीं कर सकते इसलिए कि हमने कुछ year पहले try किया था लेकिन हम असफल रहे हैं

तो मेरे भाइयों और मेरे फ़्रेंड  वह समय कोई और था पर अभी आज का time कुछ और है आज हम काफी समझदार हो चुके हैं हमारे आसपास में बहुत सी ऐसी चीजें हैं technology काफी आगे बढ़ चुकी है आज के time  में हम उस work को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं जो 5 years 10 साल पहले नहीं कर सकते थे तो अपने dream को दोबारा जिंदा कीजिए और अपने dream को पूरा करने में लग जाइए

“जो कल नहीं कर सके वो आज कर सकते हो “

इन्हें भी जरुर पढ़े –

 निचे के पोस्ट को पढ़ने के लिए उन पर क्लिक करे –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!