Thoughts in Hindi on Education उम्मीद

Contents

Thoughts in Hindi on Education उम्मीद

Thoughts in Hindi on Education – दुनिया की एक ऐसी मूल्यवान चीज जो कि इसकी कोई भी कीमत नहीं है उम्मीद एक ऐसी चीज है जिससे हमारा जीवन नर्क बनने से बचता है उम्मीद एक ऐसी चीज है जिससे हमारा जीवन खराब होते होते बच जाता है अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे तो मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि आपने अक्सर अपने आप को यह अपने बगल के या आसपास के लोगों को बहुत ही ध्यान से देखा होगा कि बहुत से लोग ऐसे होते हैं

जो किसी नौकरी या किसी अन्य चीज के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं और संघर्ष करते-करते वह कई बार फेल हो जाते हैं फेल होने के बावजूद भी वह दोबारा उस पर डटे रहते हैं ऐसा क्यों होता है कभी आपने ध्यान दिया है और आपने ध्यान दिया होगा तो यह बात आपको जरूर पता होगा यह सब केवल उम्मीद के कारण होता है उम्मीद जानी आशा इस बात की रहती है कि चलो इस बार फेल हो गया तो क्या अगली बार जरूर पास हो जाऊंगा Thoughts in Hindi on Education

Thoughts in Hindi on Education

इस बार नौकरी नहीं मिली तो क्या फिर दोबारा कोशिश करूंगा नौकरी जरूर मिलेगी और यही उम्मीद लोगों को आगे ले करके जाती है और एक दिन वह दुनिया के सबसे सफल इंसान बनते हैं अगर उम्मीद ही ना हो तो आप क्या सोचेंगे आप बस इतना समझ लीजिए कि आप इतना कह सकते हैं कि बिना उम्मीद के कोई भी सफलता या कोई जिंदगी का मतलब ही नहीं बचेगा Thoughts in Hindi on Education

क्योंकि अगर कोई एक बार बीमार हो जाएगा और एक खुराक उसको दवा देंगे अगर वह सही नहीं हुआ तो हम हार मान जाएंगे अपने आप से ही हार मान लेंगे की अब यह बीमारी ठीक ही नहीं हो सकती मतलब उम्मीद ही कुछ नहीं रहा और उम्मीद कुछ नहीं रहा मतलब वह आदमी मर जाएगा क्योंकि आदमी दोबारा कोशिश करेगा ही नहीं कि और कहीं जगह कोशिश करें दवा करा कर के देखें चेकअप करा कर के देखें कि इससे कोई फायदा हो जाए Thoughts in Hindi on Education

Thoughts in Hindi on Education

और वहीं जहां पर उम्मीद है वहां क्या होता है एक जगह नहीं ठीक होता है कोई बात नहीं दूसरे हॉस्पिटल चलते हैं और वह कोशिश करते हैं ऐसा क्यों होता है क्योंकि उम्मीद है इस हॉस्पिटल में नहीं हुआ तो क्या बात है दूसरी हॉस्पिटल में हो जाएगा और यही उम्मीद जिंदगी को जीने में मदद करती है और मरते मरते आदमी बच जाता है मेरे दोस्तों यह उम्मीद ही तो है Thoughts in Hindi on Education

उम्मीद पर अगर मैं बोलूं तो शायद लिखने के लिए जगह कम पड़ जाएगी उम्मीद के इतने सारे वर्णन है कि मैं एक पोस्ट में नहीं कर सकता मैं कोशिश करूंगा और इसे विस्तृत करके और इंस्पायरिंग बना कर के आप लोगों के लिए पोस्ट के माध्यम से लाऊं जिसे आप लोग पढ़ करके मोटिवेट हो जाए और अपनी जिंदगी में कुछ करने के लिए तैयार हो जाए अगर आप हार कर बैठे हैं फिर भी Thoughts in Hindi on Education

हमारे पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके शरीर में आपके खून में एक गर्माहट एक उबाल आए जिससे आप एक बार और उठ करके खड़े हो जाएं और बोले हां उम्मीद है अभी आशा की किरण दिख रही है मैं कुछ कर सकता हूं मैं बन सकता हूं और अपने सपनों को साकार कर सकता हूं तो धन्यवाद दोस्तों अपना कीमती समय देने के लिए Thoughts in Hindi on Education

Thoughts in Hindi on Education

इन्हें भी जरुर पढ़े –

कुछ अन्य प्रेरणादायक कहानिया जो आपको जरुर पढ़ना चाहिए –

 कुछ टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारिया जैसे Call Details –

कुछ स्वास्थ्य से जुडी जानकारिया –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!