Motivational story in Hindi for success | सब्र भी जरुरी है सफलता के लिए

Motivational story in Hindi for success – हमारे जीवन में सब्र का एक इतना बड़ा अहम रोल है जिसे अगर हम समझ ले तो शायद ही हम असफल हो सकते हैं अक्सर हम सफल ही होंगे क्योंकि वह जो सबसे बड़ी चीज है जो सफलता में रूकावट डालती है वह है सब्र आपने देखा होगा कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो किसी दूसरे व्यक्ति के चकाचौंध जिंदगी को देख कर के डिसाइड कर लेते हैं कि वह भी उसी के जैसा कार्य करेंगे और उसी के जैसा पैसा कमाएंगे और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाएंगे
और वह कार्य शुरू करते हैं और उस कार्य को करते भी हैं लेकिन कुछ ही समय में वह हताश और निराश हो जाते हैं और उस कार्य को छोड़ देते हैं और फिर से अपनी पुरानी दिनचर्या पर वापस लौट आते हैं जैसे उनकी पहली जिंदगी रहती है ठीक उसी प्रकार से फिर से हो जाती है| क्या आपने अनुभव किया है कि इसके पीछे क्या राज है अगर आप थोड़ा सा ध्यान देंगे तो आप यह जान जाएगा कि वह सब्र ही है जो कि उस व्यक्ति के पास नहीं थी

वह जल्दी से कार्य शुरू किया और उस कार्य को करने के बाद से तुरंत परिणाम की इच्छा करने लगा और उसकी इच्छा अनुसार फल न मिलने के बाद वह उस कार्य को छोड़ दिया अगर वह उस कार्य को धीरज पूर्वक सब्र के साथ उस कार्य को करता तो क्या आपको लगता है कि उसे फेल होने के चांसेस थे अधिकतम चांसेस उसके पास होने के थे उसकी बिजनेस में सफल होने के थे
इन्हीं से जुड़ी मैं आप लोगों को एक कहानी सुनाने जा रहा हूं जिसे सुनकर के आप और अच्छे से समझ पाएंगे

एक गांव था वहा पर सभी लोग हंसी खुशी से रहा करते थे और वह अपने खाने पीने की फल सब्जियां अपने घरों के पास ही उगाया करते थे जो उनके घर के आसपास में थोड़ी बहुत जमीनी थी वह उसका अच्छी तरह से सदुपयोग किया करते थे उस गांव के पास ही में एक छोटा सा जंगल था जिसमें काफी बंदर रहा करते थे और वह आए दिन गांव में आया करते थे और जब वह गांव में आते थे तो वह फल सब्जियां जो भी रहती थी उसे खाते थे
उन्हें खाते देखकर के गांव वाले उन्हें दौड़ आते थे मारते थे लेकिन वह फिर भी हफ्ते में 2 या 3 दिन में आजाया करते थे क्योंकि जंगल में मैं ज्यादा कुछ खाने को नहीं मिल पाता था इन बंदरों में एक बहुत ही मजबूत बंदर था जो उन सभी का सरदार था लेकिन वह बहुत ही शांत स्वभाव का था एक दिन ऐसे ही सभी गांव गए हुए थे और जब वह फल सब्जियां खा रहे थे तो गांव वालों ने मिलकर के उन बंदरों की खूब पिटाई की बंदर वापस भागकर के जंगल में चले गए
जंगल में जाने के बाद से काफी देर तक विचार-विमर्श करने के बाद सभी बंदर सरदार के पास के और उन सभी ने अपने सरदार से बोला कि हम क्यों उन गांव वालों की मार खाएं हम क्यों ना अपने लिए खेती कर ले फल और सब्जियों की और प्रतिदिन आराम से खाएंगे पिएंगे और मौज से रहेंगे, सरदार ने बोला ठीक है हम लोग खेती करेंगे सभी बंदरों ने बोला लेकिन हमें खेती करना नहीं आता तो सरदार ने बोला मुझे आता है मैं जैसा कहता हूं वैसा वैसा करते जाओ
सरदार ने बोला कि कुछ फल सब्जियों के बीज लेते आओ सभी बंदर गए और इधर उधर से फलों और सब्जियों के बीज को इकट्ठा कर लिया और वह सरदार के पास लेकर गए सरदार ने बोला की छोटे-छोटे गड्ढे खोद दो जिससे कि हम लोग इस बिज को उसमें बो सके सभी ने गड्ढे कर दिए और सरदार ने उन सभी गड्ढों में उन फलों और सब्जियों के बीज को बो दिया सारा कार्य अच्छे से हो गया सभी बंदर सो गए
जब सुबह हुआ तो सभी ने देखा कि फल तो लगे ही नहीं है इस पर उन्हें बहुत ही गुस्सा आया और वह सरदार के पास गए और बोले कि हमारे हिस्से के फल और सब्जियां कहां है सरदार ने बोला कि तुम लोग मूर्ख हो अभी तो हमने कल ही बोया है फल और सब्जियों को अतः उसे समय लगेगा इस बात को सुनकर सभी बंदर मान गए कुछ हफ्ते बीत गए और फिर सभी बंदर इकट्ठे हुए और सरदार से बोले कि तुम्हारे कहने पर हम इतना दिन रुक गए लेकिन फिर भी हमारे फल और सब्जियां दिख नहीं रही हैं
इस पर सरदार ने बोला इस सब्जियों में थोड़ा समय और लगेगा और फल लगने में भी कुछ समय लगेंगे जिस पर सभी भड़क उठे और उन्होंने गुस्से में आकर के उस सरदार को पीटा और फिर सारे फल और सब्जियों के पौधों को उखाड़ कर के फेंक दिया और बोले हमारी जिंदगी में उन गांव वालों के डंडे खाने ही लिखे हैं चलो हम गांव में चलते हैं और वह फिर से अपनी पुरानी जिंदगी शुरू कर लिए

ठीक इसी प्रकार हमारी जिंदगी में भी होता है हम किसी कार्य को शुरू करते हैं अर्थात बीज बोते हैं तो उस बीज को पौधा बनने में और पौधा बनने के बाद फल लगने में थोड़ा समय लगता है अतः हमें कम से कम इतने समय की प्रतीक्षा करनी चाहिए अर्थात अपने अंदर सब्र रखना चाहिए धीरज रखना चाहिए फिर जाकर के वह हमें प्राप्त हो सकता है
सफलता प्राप्त करने के लिए हमें बहुत सी चीजों की जरूरत होती है जिसमें से मैंने एक चीज के बारे में जिक्र किया है ऐसे ही बहुत सारी चीजें हैं जो हमें करनी चाहिए और एक-एक करके मैं आप सभी लोगों के लिए उसे लाता रहूंगा मुझे उम्मीद है कि आप इसे पढ़कर के अपने आप में बदलाव कर पाएंगे धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!