“Life ko successful kaise banaye in Hindi” bahut se logo ka yah saval hota hai ki life ko successful kaise banaye vaise to safalta prapt karne ke liye bahut see chijo ka dhyan rakhna padta hai unhi me se ek par yah post aadharit hai
Life ko successful kaise banaye in Hindi – अगर आप अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं कुछ बनना चाहते हैं या फिर कोई मुकाम हासिल करना चाहते हैं या फिर कुछ ऐसा है जो आप पाना चाहते हैं लेकिन इन सब चीजों के लिए एक चीज जो जरूरी है वह यह है कि आपको सबसे पहले अपने शुड को मस्ट में कन्वर्ट करना होगा मेरा कहने का मतलब यह है कि हम आए दिन सुबह से लेकर शाम तक सोचते रहते हैं कि हमें यह करना चाहिए हमें वह करना चाहिए हमें वह काम करना चाहिए था ऐसा सोचते सोचते हमारा पूरा दिन निकल जाता है
लेकिन क्या आपने सोचा है कि इन्हीं चीजों की वजह से हम कितने पीछे रह जाते हैं आपने देखा होगा कि जब आपके पास समय होता है तब आप कहते हैं कि आप इसे कर लेंगे कोई बात नहीं बाद में करेंगे लेकिन एक समय आता है जब आप कहते हैं कि मुझे वह कार्य करना चाहिए था अगर मैं उस काम को कर लिया होता तो मुझे आज यह दिन ना देखना पड़ता
इसीलिए आपकी जिंदगी में सुबह से शाम तक जो भी चाहिए शब्द आता है जैसे कि मुझे पढ़ना चाहिए मुझे यह कार्य करना चाहिए मुझे दौड़ना चाहिए मुझे योगा करना चाहिए मुझे अपने दोस्तों से बात करना चाहिए मुझे अपने माता पिता की सेवा करना चाहिए या मुझे पैसे कमाना चाहिए इन सारी चीजों को जो भी शब्द के लास्ट में चाहिए आता है उसके लास्ट में मस्ट कर दीजिए जैसे कि आपको वह कार्य करना ही करना है जैसे मुझे पढ़ना ही पढ़ना है मुझे अपने माता पिता की सेवा करना ही करना है मुझे अपने जीवन में सफलता पाना ही पाना है
जब आप इस प्रकार की सोचेंगे तब आपका माइंड आपको डायरेक्शन देगा और आपको उस प्रकार की चीजें कराने लेगा जो आप चाहते हैं और 1 दिन ऐसा आएगा जब आप सफलता की राहों में खड़े होंगे और सभी लोग आपका अभिवादन कर रहे होंगे क्योंकि अगर मैं आप लोगों को बोलू कि आप सफेद रंग को ना देखें और उसके बारे में न सोचे तो आप देखेंगे कि आपके दिमाग में सफेद रंग ही देखेगा और आप सफेद रंग के बारे में सोचने लगेंगे ठीक उसी प्रकार से अगर हम अपने दिन में अगर किसी कार्य को कहते हैं कि मुझे इस कार्य को करना चाहिए
तो अपना दिमाग जो होता है वह उस कार्य को टाल देता है क्योंकि उसे यह डायरेक्शन मिला होता है कि उस कार्य को करना चाहिए अर्थात करना चाहिय्र लेकिन उतना जरुरी नहीं है अगर समय मिलेगा तो करेंगे अगर आपने चाहिए की जगह मस्ट लगा दिया अर्थात करना ही करना है तो आपका दिमाग कहीं से भी समय निकाल लेगा और आपको वह कार्य करना पड़ेगा और जब आप उस कार्य को करेंगे तो आप देखेंगे आप में बहुत बड़ा परिवर्तन आ रहा है और आप अपने फील्ड में सफलता प्राप्त करेंगे
अतः सबसे पहले आपको अपने जीवन में कुछ करना है अगर नयी उपलब्धि नयी उचाई प्राप्त करनी है तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने शुड should को मस्ट must में कन्वर्ट कीजिए जहां भी आपको लगता है कि आप आपके दिमाग से आवाज आती है या फिर जो भी होता है जहां पर आपको चाहिए शब्द आता है तो उसे आप तुरंत मस्ट में कन्वर्ट कर दीजिये अगर आप ऐसा करते हैं तो आप देखेंगे की दो महीनों में ही आपकी जिंदगी लगभग बदलने लगी और आप अपने आप को देख कर ही विश्वास नहीं कर पाएंगे कि आप इतनी तेजी से किस प्रकार ग्रोथ कर रहे हैं
-
Contents
अपने आप को पहचानो Life ko successful kaise banaye in Hindi
-
जो कल नहीं कर सके वो आज कर सकते हो Life ko successful kaise banaye in Hindi
-
उम्मीद Life ko successful kaise banaye in Hindi
-
बदलाव जरुरी है Life ko successful kaise banaye in Hindi
-
उत्साहवर्धक कहानिया Life ko successful kaise banaye in Hindi