Ghamandi hiran animal story in hindi
एक बार की बात है एक हिरण थी जो जंगल में रहते थे सभी हीरोइनों की तरह वह घास खाती थी वह जंगल हरी-भरी और रसीली घासों से भरा हुआ था फिरनी कभी भूखे नहीं रहती थी लेकिन उसकी एक बुरी आदत थी जितना उसे खाना होता था उतना खाती थी और बाकी घासों को उखाड़ कर फेंक देती थी और उसे बर्बाद करते थे अक्सर वह घास को मिट्टी से उखाड़ देती थी और वह सारी घर से सुख जाती थी एक बार घास हिरन से बात करने की सोचा और घास बोला हिरन Ghamandi hiran animal story in hindi
से अपनी बुरी आदतें छोड़ दो तभी हिरण बोला वह कौन बोल रहा है तभी खास बोला मैं हूं घास तुम मुझे पहचानते भी नहीं तभी हिरण बोला तुम बोल कैसे सकते हो तभी घास ने कहा जब जरूरत पड़ता है तो मुझे बोलना पड़ता है तुम हिरनी बहुत शैतान हो मैंने यह कभी नहीं कहा कि तुम मुझे मत खाओ बेशक सारे घास खा लो पर इसे बर्बाद मत करो तभी हिरण बोला तुम किस बारे में बात कर रहे हो तभी घास ने बोला तुम शैतानी बंद करो तभी हिरनी बोली जो मुझे अच्छा लगेगा वही मैं करूंगी और ऑफिस से घास को उखाड़कर फेंक नहीं लगी है एक दिन हिरनी जो अक्सर किया करती थी का शो को उखाड़ कर फेंका करती थी Ghamandi hiran animal story in hindi
वह कर रही थी एक तभी शेरनी जंगल के अंदर आए वह शेरनी कई दिनों से भूखी थी जैसे हिरनी ने शेरनी को दूर से देखा उसके पैर कांपने लगे और हिरण कहने लगी वह न यह शेरनी तो भूखी है अब मैं क्या करूं मैं अब से नहीं बच सकते तभी शेरनी उसके धीरे-धीरे करीब आने लगे तभी धात गिरने से कहा कि जब तक वह तुम्हें शेरनी देखती है तब तक उस कोने में जाकर छुप जाओ उस साइड की घास अभी तुमने बर्बाद नहीं की है वहां तुम छुप सकती हो और वहां पर हिरण जाकर छुप गए और इस तरह हिरनी की जान बच गई तो इसीलिए दोस्तों खाने पीने की चीजों को कभी नुकसान नहीं करनी चाहिए धन्यवाद