एक आदमी था जो बहुत ही कंजूस था वह एक नारियल के दुकान पर गया और वहां बोला भैया नारियल कितने की है नारियल के दुकानदार ने कहा यह नारियल ₹10 की एक है तभी उस आदमी ने कहा क्या यह नारियल का दाम थोड़ा कम नहीं हो सकता तभी नारियल के दुकानदार ने कहा सस्ता चाहिए तो आगे जाओ तभी थोड़ी दूर आगे जाता है तो एक और नारियल की दुकान मिलती है वहां पूछता है नारियल के रुपए की है दुकानदार कहता है साहब ₹5 की है तभी दुकानदार सिर्फ कहता है कि थोड़ी सस्ती नहीं हो सकती है lalchi aadmi ki kahani good story in hindi
सभी दुकानदार कहता है और सस्ता चाहिए तो और आगे जाओ वह आदमी थोड़ा और आगे जाता है वहां देखता है एक और नारियल की दुकान होती है वहां पूछता है नारियल कितने रुपए की है दुकानदार कहता है साहब ₹3 की है तभी वह आदमी कहता है क्या कुछ कम नहीं हो सकता तभी दुकानदार बोला और सस्ता चाहिए तो उससे बढ़िया थोड़ा और आगे चले जाओ नारियल का पेड़ है उस पर चढ़कर तोड़ लेना वहां से आदमी चला जाता है आदमी जाने के बाद वहां नारियल की पेड़ से दिखाई देती है lalchi aadmi ki kahani good story in hindi
तभी वह सोचने लगता है यहां तो बहुत सारे नारियल है जो मुझे फ्री में मिल जाएंगे और यह सोचकर पेड़ पर चढ़ने लगता है पेड़ पर चढ़कर अचानक नारियल को तोड़ता है और मूर्ख इतना भी नहीं समझता कि नारियल को नीचे गिरा कर उतर जाना तो नारियल को ले कर उतरने की कोशिश करता है तब तक नीचे गिर जाता है इसीलिए कहते हैं दोस्तों ज्यादा भी कंजूसी नहीं करनी चाहिए क्योंकि ज्यादा कंजूसी भी करना हमारे सेहत के लिए हानिकारक होते हैं धन्यवाद lalchi aadmi ki kahani good story in hindi