murga aur mor bachon ki kahaniyan in hindi

murga aur mor bachon ki kahaniyan in hindi

बहुत समय पहले की बात है एक जंगल में चार मोर रहते थे और उसे सभी जानवर देखकर यही कहते थे कि यह मोर कितने सुंदर हैं उनके रंगीन पंखों को तो देखो कितना प्यारा नाचते हैं हर तरीके से और परफेक्ट है उसी जंगल में एक मुर्गा रहता था जो मोरो से जलता था वह उनके जैसा दिखना चाहता था तभी मुर्गे ने मुर्गी से कहा ऐसा क्या खास बात है इन मोरो में मैं भी इनकी तरह देख सकता हूं इन से कहीं ज्यादा बेहतर भी मैं देख सकता हूं तभी मुर्गी ने कहा बिल्कुल ऐसा नहीं सोचना चाहिए तुम्हें उसी में खुश रहना चाहिए जो तुम्हें मिला है तभी मुर्गा ने मुर्गे से कहा तुमसे तो बात करना ही बेकार है murga aur mor bachon ki kahaniyan in hindi

तुम कभी नहीं समझ पाओगे और अचानक सुबह होती है और मुर्गा अपना अलार्म बजाता है तभी अचानक देखता है एक मरा हुआ मोर उसे मिलता है और वह सोचने लगता है मुझे इसका क्या करना चाहिए क्या मुझे किसी को बताना चाहिए कभी मुर्गे ने सोचा बिलकुल नहीं मेरे पास एक आईडिया है जिस Idea से मैं इसके पंखों को अपने शरीर में मैं लगा लूंगा और मुर्गा उस मोर की सारी पंखे अपने में लगा लिया और बिल्कुल एक असली मोर की तरह दिखने लगा अब इसमें कोई फर्क नहीं रह गया कि मोर और मुर्गे में तभी सुबह-सुबह मोरो की टीम निकलती है और उसमें वह मुर्गा जाकर शामिल हो जाता है murga aur mor bachon ki kahaniyan in hindi

तभी सारे बंदर हैं और सारे जानवर उन मोरो का तारीफ करते हैं तभी मुर्गा सोचता है यह कितने बेवकूफ हैं मेरे तारीफ कर रहे हैं आता भी नेक्स्ट डे आता है यानी दूसरा दिन और इस तरह कैसे दूसरे दिन जब घूमने निकलता है तो यह सोचते हुए निकलता है कि मैं बहुत ही सुंदर पक्षी हूं क्या जिंदगी है मेरी तभी वहां एक बंदर कहता है सारे मोर कितने खूबसूरत हैं लेकिन यह मोर बहुत ही घमंडी है तभी दूसरा बंदर यह कहता है पता नहीं यह क्यों इतना घमंड करता है तभी सारे जानवर कहने लगे सुंदर ही जरूरी नहीं है

व्यवहार भी अच्छा होना चाहिए तभी अचानक मौसम बरसात की होती है तभी सारे जानवर सोचते हैं कि बारिश में मोर का डांस होता है यानी मुझे यानी हम लोगों को मोर का डांस देखने को मिलेगा तभी सारे मोड डांस करने लगे और मुर्गा मोर बेचारा चुपचाप खड़ा रहा तभी बारिश और जोर से आने लगी और सारे पंख गिर गए तभी मोर को लगा कि मेरे भाई को मारकर इसने उसका पंख लगा लिया है तभी मोरू ने मारकर मुर्गे को भी मर्डर कर दिया इसलिए कहते हैं दोस्तों कि कभी भी किसी के जैसा नहीं दिखना चाहिए एक अपना अलग स्टाइल रखना चाहिए एक अपना पहचान रखना चाहिए धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!