Very Short Stories With Morals in Hindi

Very Short Stories With Morals in Hindi 

एक जंगल में एक भेड़िया रहती थी उसी बगल के जंगल में एक बकरी रहती थी 1 दिन भेड़िया बहुत भूखा था क्योंकि उसे 2 दिन से खाना नहीं मिला था Very Short Stories With Morals in Hindi

वह जंगल में इधर उधर भटक रहा था पर उसे खाना कहीं नहीं मिला लास्ट में निराश होकर भेड़िया अपने घर लौट आया आज तीसरा दिन हो गया था Very Short Stories With Morals in Hindi

और भेड़िया फिर से अपनी शिकार की और निकल पड़ा कुछ दूर गया तो उसके दिमाग में आया कि बगल के जंगल में एक बहुत ही खूबसूरत और लंबा बकरी रहती है

मैं उसे खा लूं तो शायद मेरी भूख मीडिया है वह बगल के जंगल में गया वहां देखा हरी भरी घास थी और बकरी उसको खा रही थी अभी भेड़िया पीछे से चुपके से बकरी के तरफ बढ़ने लगा

अब बकरी के काफी करीब भेड़िया पहुंच गया था तभी बकरी को आहट लगी बकरी भेड़िया की तरफ देखें और बोली तुम बहुत भूखे लगते हो तुम मुझे खा सकते हो

क्योंकि दूसरे की मदद करना है हमारी कर्तव्य है भेड़िया आश्चर्य में पड़ गया यह क्या यह बकरी खुद मेरा भोजन बनना चाहती है तभी बकरी ने कहा तुम एक काम करो

तुम अपना मुंह खोलो और मैं तेजी से तुम्हारे तरफ आती हूं और तुम्हारे मुंह में समा जाती हूं जिससे तुम्हारा भूख मिट जाएगा मूर्ख भेड़िया मुंह खोल कर खड़ा हो

गया बकरी तेजी से उसके तरफ आई और एक टक्कर मार दिया जिससे भेड़िया बेहोश हो गया और बकरी वहां से भाग गई इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है

दोस्तों की अगर जो समझदारी से कोई काम करें तो बहुत ही आसानी तरीके से उसका हल निकाला जा सकता है

तो कैसी लगी यह हमारी स्टोरी दोस्तों आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप सभी दोस्तों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!