story for kids in hindi चलाक कठुआ
एक जंगल में एक कछुआ रहता था वह कछुआ बहुत ही चला था और वह अपने छोटे से घर में बहुत ही खुश रहता था एक दिन अचानक बहुत जोरदार तूफान आया और उसके तूफान से उसका छोटा सा घर टूट गया जिसे कछुआ बहुत निराश हो गया वह सोचने लगा मैं कहां रहूंगा मेरा घर तो टूट गया है तभी उसके मन में ख्याल आया उसने सोचा चलते हैं story for kids in hindi
नए घर की तलाश में और वह निकल पड़ा नए घर की तलाश में तभी अचानक वहां एक छोटा सा घर दिखाई दिया सोचा मैं यहां रहूंगा लेकिन वहां पर जस्ट घर के बाहर ही एक पेड़ गिरा हुआ था जिससे कछुआ को आने जाने में प्रॉब्लम होता कछुआ सोचने लगा कि मैं इस पेड़ को हटाओ कैसे मैं तो हटा भी story for kids in hindi
नहीं सकता यह सोचते हुए सोचने लगा की मैं किसी बड़े जानवर की सहायता लो तो शायद मैं इस पेड़ को हटा सकता हूं लेकिन मैं अगर जो हाथी से यह कहूं तो हाथी हटाए कि नहीं क्योंकि वह तो बहुत ही घमंडी थी यह सोचते हुए कि अब मैं करूं क्या तभी अचानक वहां से वह घमंडी हाथी गुजरती है कछुआ देखकर उसे कहता है
मैं तुमसे बहुत ज्यादा बलवान हूं हाथी को बहुत गुस्सा आता है वह कहती है सबसे ज्यादा बलवान मैं हूं तभी कछुआ बोला कि मैं इस पेड़ को धक्का देकर हटा सकता हूं क्या तुम इस पेड़ को धक्का देकर हटा सकती हो तभी हाथी ने कहा मुझे तुम्हारा शर्त मंजूर है कछुआ उस पेड़ को धक्का देने लगा लेकिन कछुआ से पेड़ हटता थोड़ी तभी हाथी ने उसे अपने शुरू से
उठाकर फेंक दिया कछुआ शाबाशी देते हुए कहा आप सबसे बड़ा बलवान हैं आप कितना बलवान कोई नहीं और हाथी अपना सीना चौड़ा किए हुए कछुए की चालाकी आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद