Panchatantra stories in Hindi with moral values

panchatantra stories in hindi with moral values
panchatantra stories in Hindi with moral values

Panchatantra stories in Hindi with moral values – पुराने समय से हम एक से बढ़कर एक कहानियां सुनते आ रहे हैं कहानियां सुनने या सुनाने के पीछे जो सबसे बड़ा रहस्य है वह यही कि हम कहानियों से सीख ले और अपने जीवन में उसे उतारे इसी के संदर्भ में आज हम एक कहानी के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जोकि पुराने समय में सुनाई जाती है बच्चों को दादी मां के द्वारा अथवा बच्चों की मां के द्वारा

एक जंगल में एक शेर रहता था पूरे जंगल में उसी का दबदबा था और जब चाहे जितने जानवरों को मार देता किसी को खाता किसी को ऐसे ही छोड़ देता उसकी यह हरकत देख कर के जंगल के सारे जानवर बहुत ही परेशान रहा करते थे बाद में सभी जानवरों ने मिलकर के आपस में मीटिंग किया और सभी ने यह निष्कर्ष निकाला कि क्यों ना हम जाकर के जंगल के राजा शेर से बात करें कि वह प्रतिदिन अपने गुफा पर ही बैठे रहे और हमी में से एक एक करके प्रतिदिन उनके पास कोई ना कोई जानवर जाता रहेगा उनकी भोजन के लिए

यह बात सभी को बहुत अच्छी लगी क्योंकि शेर एक साथ कई जानवरों का शिकार करता और एक को खाता और बाकी को ऐसे ही छोड़ देता, सभी मिलकर के शेर के पास गए और उन्होंने अपना यह प्रस्ताव शेर के सामने रखा शेर ने बोला ठीक है लेकिन अगर किसी दिन गलती से भी तुम लोगों भूल गए तो वह दिन तुम लोगों का आखरी दिन होगा और मैं सभी लोगों को मार दूंगा सभी जानवरों ने स्वीकार कर लिया उसके बाद से प्रतिदिन एक एक करके जानवर शेर के पास जाने लगे

शेर आराम से उठता और अपना भोजन कर लेता और फिर आराम से घूमता रहता ऐसा करते करते कुछ समय बीत गया सभी जानवरों में एक जो बुजुर्ग जानवर था उसने फिर से सभी जानवरों की सभा बुलाई और उसने कहा कि क्यों ना हम इस शेर को अपने रास्ते से हटा दें इस बात को सुनकर के सभी जानवर सन्न रह गए सभी जानवरों ने बोला लेकिन शेर को मारेगा कौन किस में इतनी हिम्मत है

उस बुजुर्ग जानवर ने बोला देखो वैसे भी हम में से कोई ना कोई एक शेर के पास जाता ही है तो क्यों ना हम कोई ऐसी जहरीली जहर का प्रयोग करें जिसका असर धीरे-धीरे उस पर हो यह बात सबको बहुत भाया सभी ने मिलकर के प्लान बनाया उसके बाद से जब जानवर शेर के पास जाता उस जहरीली वनस्पति को खा कर के जाता और जहरीले कांटों को अपने शरीर में दो चार जगह चुभा कर जाता जिसकी वजह से उसका पूरा शरीर धीरे-धीरे जहर फैलने लगता लेकिन वह जहर इतना धीरे से काम करता कि अगर कोई जानवर को वह जहरीला कांटा लग जाए तो उसको मरने में कम से कम हफ्ते लग जाते थे धीरे-धीरे उसका असर होता था

ऐसा करते-करते हफ्ते निकल गए और शेर की तबीयत खराब होने लगी धीरे धीरे शेर इतना कमजोर हो गया कि वह खुद ही मर गया जब हर दिन की तरह एक जानवर शेर की भोजन के लिए गया तो उसने देखा कि शेर मरा पड़ा है उसको देख कर के वह बहुत ही खुश हुआ और दौड़ा दौड़ा आ कर के जंगल में सभी को यह समाचार सुनाया इस समाचार को सुनकर के जंगल के सभी जानवर नाचने लगे और उस बुजुर्ग जानवर को जा करके धन्यवाद दिया

Moral of This Story

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें अपने दुश्मन पर कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिए अगर शेर उन जानवरों पर विश्वास नहीं किया होता तो शायद उसकी जान नहीं जाती अतः अगर कोई दुश्मन दोस्ती करता है तो उसके पीछे उसका कोई ना कोई स्वार्थ जरूर छिपा हो सकता है अतः दिखावा से बचें

इस कहानी से हमें दूसरे शिक्षाया मिलती है कि चाहे मुसीबत कितनी भी बड़ी हो अगर सभी लोग बैठकर के उस मुसीबत के बारे में सोचें और उस पर गहन विचार करें तो किसी भी मुसीबत को दूर भगाया जा सकता है क्योंकि ईश्वर ने सभी को सोचने की शक्ति दी है जो कि बहुत ही अद्भुत है

इस कहानी से हमें जो तीसरे शिक्षा मिलती है वह यह है कि हमें अपने कार्य को छोड़कर के यूं ही नहीं बैठना चाहिए क्योंकि अगर हम अपने कार्य को छोड़ कर के बैठ जाएंगे तो हम उस कार्य को करना धीरे धीरे भूलते जाएंगे और अंत में अगर हमें वह कार्य करना पड़ा तो हमारे लिए वह सबसे मुश्किल हो जाएगा अगर शेर जहर से बच भी जाता तो धीरे-धीरे उसकी शिकार करने की क्षमता और वह निपुणता खत्म होती जा रही थी जिसकी वजह से वह ऐसे भी ज्यादा दिन जीवित नहीं रह पाता

Contents

लालची भिखारी Panchatantra stories in Hindi with moral values

अच्छाई का इनाम Panchatantra stories in Hindi with moral values

बेचारा चूहा Panchatantra stories in Hindi with moral values

चलाक चींटी Panchatantra stories in Hindi with moral values

होशियार खरगोश Panchatantra stories in Hindi with moral values

चार बैलों की कहानी Panchatantra stories in Hindi with moral values

 हिंदी कहानियों का संग्रह  और Panchatantra stories in Hindi with moral values कहानिया पढ़े

आप हमें कमेन्ट के माध्यम से जरुर बताये की यह Panchatantra stories in Hindi with moral values आपको कैसी लगी अगर अच्छी लगी तो इस Panchatantra stories in Hindi with moral values को अपने दोस्तों को अधिक से अधिक शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!