kind story in hindi
बहुत समय पहले की बात है एक जंगल में 3 बकरियां रहती थी वह बहुत ही खुशहाल जिंदगी जीती थी क्योंकि वह जहां पर रहती थी वहां कोई भी जंगली जानवर नहीं रहते थे उन्होंने अपना बहुत ही सुंदर घर भी बना रखा था जो काफी मजबूत और वहां कोई जानवर आते तो उनसे बचाव भी उन्हें मिलता एक दिन अचानक उसी जंगल में एक भेड़िया रहने के लिए आ गया जो बड़ी बकरी थी kind story in hindi
उसकी नजर उस भेड़िए पर पड़ी उस बकरी ने कहा दोनों बकरियों को समझाते हुए कि हमारे जंगल में एक भेड़िया आ गया है हमें काफी सतर्क रहना होगा वरना वह हम तीनों को मारकर खा जाएगा यह बात सुनकर दोनों बकरियां घर में जाकर सोचने लगी कि अब मुझे क्या करना चाहिए तभी जो सबसे बड़ा बकरी थी kind story in hindi
वह जवाब दें हमें कुछ नहीं सही मौके का तलाश करना चाहिए हम तीनों मिलकर इस भेड़िए को जल्द से जल्द इस जंगल से बाहर निकालना होगा वरना हमारे लिए यह दिन पर दिन खतरा हो गा तभी उन तीनों बकरियों ने एक प्लान इन किया और सोचा कि यह कभी ना कभी हम लोगों का शिकार करने के लिए हम लोग के घर के पास जरूर आएगा तो
क्यों ना हम नुकीली नुकीली कील को अपने घर के बाहर गाड़ दें जिसके कारण से जब भी भेड़िया हमारे घर की तरफ आएगा उसके पैर में वह कांटे गाड़ेंगे जिसके कारण से वह हम लोग के घर के पास नहीं आएगा तभी एक दिन अचानक भेड़िया उन 3 बकरियों के घर पर हमला बोल दिया और जोर-जोर से
दौड़ते हुए भेड़िए ने बकरी के घर पर पहुंच गया तभी अचानक उसके पैर में ढेर सारे कांटे गड़ गए जिसके कारण से भेड़िया वहां गिर गया और उसके शरीर में भी ढेर सारे कांटे गड़ गए और भेड़िया को मजबूरन उस जंगल छोड़कर भागना पड़ा तो कैसी लगी कहानी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद