karodimal nice story in hindi

karodimal nice story in hindi

एक गांव में करोड़ीमल रहता था वह बहुत ही कंजूस था उसकी कंजूसी का जितना बढ़ाई करें उतना कम होगा एक दिन वह कहीं दूर से आ रहा था उसने देखा नदी के किनारे एक खजूर का पेड़ था और पके हुए खजूर को देखकर अपने आप को रोक नहीं पाया उसने कहा क्यों ना मैं इस खजूर को खा लूं और घर भी लेकर जाऊं यह सोचकर खजूर के पेड़ के ऊपर चढ़ने लगा जब खजूर के पेड़ के ऊपर चढ़ गया तो उसने जब खजूर को तोड़ लिया थोड़ा सा तब नीचे देखा तो वह karodimal nice story in hindi

बिल्कुल डर गया कि मैं कितनी ऊंचाई पर आ गया हूं यह बात सोच कर उसने भगवान श्रीराम को याद किया और बोला है भगवान अगर मैं नीचे उतर जाऊंगा तो 1001 ब्राह्मणों को भोजन करा आऊंगा और वह अपनी आंखें बंद कर कर धीरे-धीरे नीचे उतरने लगा तभी थोड़ी दूर पर आया तो उसने कहा मैंने लग रहा है डर में कुछ ज्यादा ही बोल दिया फिर उसने श्रीराम को याद करते हुए बोला मैं 501 ब्राह्मणों को ही भोजन कर आऊंगा और अपनी आंख बंद करके नीचे उतरने लगा फिर karodimal nice story in hindi

थोड़ी दूर पर आया तो उसने कहा कि 501 ब्राह्मणों को भोजन कराने से बढ़िया 101 ब्राह्मणों का ही भोजन कराते हैं इस तरीके से जमीन पर उतर गया तभी उसने श्रीराम को याद किया और बोला अब 1001 ब्राह्मणों को भोजन कर रहा हूं या एक ब्राह्मण को भोजन कराएं बात तो एक ही है और वह यह कह कर अपने घर चला आया और अपनी वाइफ को यह सारी बातें बताया की एक ब्राह्मण को भोजन कराना है तुम जल्दी से तैयारियां कर लो तभी वहां से ब्राह्मण गुजर रहा था

वह आकर अपना लिस्ट पकड़ा गया कि मैं यह यह खाना खाऊंगा उसके हिसाब से उसकी पत्नी ने खाना को तैयार कर दीया और ब्राह्मण लंच के लिए उसके घर पर पहुंच गया वह वहां पर चटाई पर बैठकर केले का पत्ता निकाल कर उस पर भगवान के नाम पर सारे चीजों को थोड़ा थोड़ा चढ़ा दिया और फिर बोला किस पूजा को संपन्न करने के लिए एक सोने का सिक्का चाहिए उसकी पत्नी ने एक सोने का सिक्का दे दिया तभी वह भोजन करने लगा और भोजन करने के

बाद बोला कि जब तक तुम मुझे दक्षिणा नहीं दोगे यह पूजा संपन्न नहीं होगा तो एक सोने का सिक्का उसकी पत्नी ने और दे दिया और यह लेकर ब्राह्मण ने सोचा मैं इसके पत्नी को बेवकूफ बना दिया हूं हो सके करोड़ीमल मुझे खोजते खोजते मेरे घर पर जरूर आएगा उसने अपने पत्नी के कानों में फुसफुस आकर कहा तभी वहां पर करोड़ीमल पहुंच गया वहां पर करोड़ीमल देखा कि उसकी पत्नी जोर जोर से रो रही है और करोड़ीमल को देखते ही उसका कॉलर पकड़ ली और

कहने लगी तुमने मेरे पति को क्या खिला दिया है मेरा पति जब से वहां से खाकर आया है तब से सोया हुआ है वह होश में नहीं आ रहा है यह बात सुनकर करोड़ीमल डर गया और बोला कि कोई बात नहीं तुम मेरे घर पर चलो मैं तुम्हें 10 और सोने के सिक्के दे देता हूं उससे अपने पति का इलाज करा लो और फिर से एक बार श्री राम के सामने खड़ा होकर बोला हे भगवान इस ब्राह्मण का तबीयत सही कर दो मैं 1001 ब्राह्मणों को भोजन कर आऊंगा तो कैसी लगी कहानी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!