bhoot se dara machhuaara bachon ki kahani in hindi
बहुत समय की बात है एक गांव में एक मछुआरा रहता था वह मछुआरा अपने दोस्त के साथ नाम लेकर बीच नदी में जाकर मछलियां पकड़ता था और उन्हें बाजारों में भेजता था एक दिन जब मछुआरा और उसके दोस्त दोनों नदी में अंदर गए तो एक दोस्त ने एक कहावत कही कि कौन सी ऐसी चीज है जो दिनभर सोती है और रात भर रोती है bhoot se dara machhuaara bachon ki kahani in hindi
और फिर भी रोशनी करती है उसका दोस्त जवाब नहीं दे पाया तभी उसने कहा कि वह मोमबत्ती है जो दिनभर सोती है और रात भर रोती है और फिर भी रोशनी होती है तो दोस्तों यह चुटकुला अच्छा लगा हो तो कमेंट करके बताइएगा कहानी के आगे बढ़ते हैं तब अचानक मछुआरा घर पर गया और उसकी वाइफ बोली कि तुम्हारे दोस्त जो हैं bhoot se dara machhuaara bachon ki kahani in hindi
अपनी वाइफ को घुमाने ले जा रहे हैं लेकिन आप हैं जो हमें कभी घुमाने ही नहीं ले जाते तभी मछुआरा बोला ठीक है बाबा चिंता मत करो अगले दिन में आऊंगा तो तुम्हें तुम्हारे मायके आ ले चलूंगा यह बात सुनकर उसकी बीवी बहुत खुश हुई और अगले दिन फिर से मछली पकड़ने के लिए नाम लेकर बीच समंदर में चला गया तभी अचानक उसने जैसे अपने जाल में की जाल फेंक कर थोड़ी देर रुका तो उस जाल में कुछ बाहरी सा लगा मछुआरा उसको फटाफट खींचना स्टार्ट कर दिया
और खींच कर देखा तो उस जाल में थोड़ी सी मछलियां और एक बड़ा सा बोतल था जो बोतल को देखकर हैरान हो गया कि यह आखिर में है क्या उसको उल्टा पुल्टा कर कर देखने लगा तभी उसका ढक्कन जैसे ही खोला उस बोतल का मुंह खोला तभी अचानक उसमें से एक भूत निकला जो कहने लगा कि तुम मुझे आजाद की हो अब मैं तुम्हें खा जाऊंगा मैं सौ साल से इसी बोतल के अंदर था तभी मछुआरे ने कहा मैंने तुम्हें आजाद किया तुम मुझे ही खाओगे तभी भूत ने जवाब दिया
कि मैंने इंसान का गोश्त 100 सालों से नहीं खाया है मैं आज खाऊंगा तभी मछुआरा बोला मेरी आखिरी इच्छा है क्या तुम पूरा करोगे भूत ने कहा आखिरी इच्छा चलो मैं तुम्हारी पूरा कर दूंगा तभी मछुआरे ने कहा मेरे दिमाग में यह समझ में नहीं आ रहा है कि छोटे से बोतल में आप रहे कैसे होंगे आप तो इतने बड़े हैं तभी भूत ने कहा इंसान का सोच ही टेढ़ा मेढ़ा होता है चलो मैं तुम्हें दिखाई देता हूं और वह छोटा कार करके बोतल के अंदर चला गया और झट से मछुआरा उस बोतल का मुंह बंद कर दिया तो दोस्तों कैसी लगी कहानी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद