good story for kids

good story for kids

एक गांव मैं एक बहुत बड़ा सेठ महाजन रहते थे उन्होंने सोचा मैं तो अब बूढ़ा हो गया हूं मेरे प्रॉपर्टी को कौन संभालेगा मेरे दो बेटे हैं पर दोनों में से सबसे ज्यादा समझदार कौन है कैसे पता करो बहुत समय तक सोचते सोचते हैं उनके मन में एक तरकीब आई उन्होंने सोचा क्यों ना हम अपने बेटों का इंतिहान ले जो पास हो जाएगा वह मेरी बिजनेस को संभाल सकता है good story for kids

और जो फेल हो गया उसे उसके साथ ही लगा देंगे इससे दोनों बेटों की भला हो जाएगी यह सोचते हुए अपने दोनों बेटे को अपने पास बुलाया और कहा छोटे बेटे यह लोग कुछ पैसे और मार्केट जाओ कुछ ऐसी चीज खरीद कर लाओ जिससे घर भर जाए तभी वह मार्केट चला गया वहां जाने के बाद उसे ढेर सारे सूखी घास दिखाई दिए जो बहुत सारे थे good story for kids

और सस्ते भी थे यह सोचकर उन सारे पैसों से उसने उस घास को खरीद लिया और घर में लाकर बिछा दिया फिर भी खास कम पड़ गए उसी समय अपने बड़े बेटे को पैसे दिया और मार्केट भेज दिया बड़े बेटे ने बड़े समझदारी के साथ मार्केट चला गया और वहां से एक मोमबत्ती एक रुपए की खरीद लाया और उसे खाना खाने की जगह पर जला दिया जिससे पूरा घर उजाले से भर गया इस समझदारी को देखते हुए सेठ महाजन ने सोचा कि यह मेरे बिजनेस को संभाल सकता है

यह सोचते हुए अपने बड़े बेटे को अपने पास बुलाया और कहा कि तुम यह लो मेरी बिजनेस को संभालो और छोटे बेटे को बोला कि तुम आज से अपने बड़े भाई की काम में हाथ बताओगे इस तरह दोनों भाई खुश हुए और सेठ महाजन की प्रॉब्लम भी सॉल हो गई तो कैसी लगी कहानी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!