dhongi baba ki kahani good story in hindi

dhongi baba ki kahani good story in hindi

1 दिन अचानक एक राज्य में एक साधु आया जो पेड़ के नीचे बैठकर तीन-तीन दिन तक तपस्या करने लगा उस राज्य के सारे लोग यह समझने लगे कि यह कोई बहुत बड़ा साधु है क्योंकि यह तपस्वी है सभी लोग उस साधु को बहुत मानने लगे तभी उस साधु के बारे में राजा को पता चला राजा और साधु से मिलने चले गए अब राजा साधु पर बहुत विश्वास करने लगे थे dhongi baba ki kahani good story in hindi

राजा ने साधु के लिए रहने के लिए एक कुटिया भी बनवा दिया और उनकी सेवा में कोई कमी ना हो इसलिए अपने सैनिकों से खाना पानी का बंदोबस्त करने के लिए बोल दिया जिससे आप साधु बहुत खुश रहने लगा था राजा का कोई लड़का नहीं था थी तो सिर्फ एक लड़की राजकुमारी जिनका विवाह बचपन में ही पड़ोस के राज्य में हो गया था dhongi baba ki kahani good story in hindi

वह इतनी खूबसूरत थी कि उन पर कोई भी मोहित हो जाता इसलिए राजकुमारी कभी महल से बाहर नहीं निकलती थी 1 दिन अचानक राजकुमारी को साधु के बारे में पता चला लेकिन वह उस साधु को देखने के लिए जा भी नहीं सकती थी 1 दिन अचानक समय मिलते ही महल से चुपके चोरी राजकुमारी उस साधु की कुटिया पहुंची है dhongi baba ki kahani good story in hindi

लेकिन वह साधु तो ढोंगी निकला उस साधु ने कहा तुम बहुत खूबसूरत हो मैं तुम्हें देखकर मोहित हो गया हूं क्या तुम मुझसे विवाह करना चाहोगी और यह बात सुनकर राजकुमारी वहां से भागने लगी तभी उस साधु ने अपना त्रिशूल उठाकर वार करने की कोशिश किया त्रिशूल राजकुमारी के पैर पर लगी राजकुमारी वहां से कैसे हो करके भाग गई अपने महाल आकर बिना किसी से बताएं अपने जख्मों पर मरहम लगाने लगी dhongi baba ki kahani good story in hindi

अगले दिन राजा फिर उस साधु से मिलने गए परंतु साधु राजा से बात करने के लिए तैयार नहीं था राजा बोले महाराज कोई गलती हो गई है क्या हमसे साधु ने कहा नहीं मैं आज जो बात कहने वाला हूं वह शायद आपको अच्छा ना लगे लेकिन मैं आपको बता दूं किस राज्य में एक बहुत ही बुरी आत्मा रहती है जो एक सुंदर लड़की के रूप में है

राजा कहने लगे परंतु हम उसे पहचानेंगे कैसे तभी साधु ने कहा कल रात में मेरे कुटिया में आई थी जो कि मैंने उस पर त्रिशूल से वार किया था उसके पैरों पर त्रिशूल का निशान होगा राजा यह बात सुनकर अपने राज महल आए और अपने सैनिकों को आदेश दिए कि ऐसी लड़की ढूंढो जिसके पैरों पर त्रिशूल का निशान बना हुआ है

सारे सैनिक 2 दिन के अंदर में ढूंढ कर राजा को बताया कि वह लड़की कोई और नहीं बल्कि राजकुमारी हैं यह बात सुनने के बाद राजा फिर उस साधु के पास जाते हैं और बोलते हैं महाराज वह तो मेरी बेटी है तभी साधु कहता है नहीं बल्कि तुम्हारी बेटी तो जन्म लेते ही एक डायन उसे चुरा लिया था

और उसके जगह पर यह चुड़ैल को डाल दिया था फिर साधु ने कहा एक बड़ा सा संदूक मंगाओ और उसमें उस चुड़ैल को डालकर नदी में बहा देना है जिससे इस महल की सारी मुसीबतें दूर हो जाएंगे राजा उस साधु के बताए हुए बात पर चलने लगे राजकुमारी को बड़ा सा संदूक में बंद कर कर पानी में बहा दिया गया फिर वह

अपने कुटिया पर आए और अपने चेलों से बोला कि मैं रात को सपना देखा कि एक बड़ा सा संदूक पानी में तैर रहा है उसे जाओ निकालकर लाओ भगवान की दी हुई संदूक है दोनों चेला नदी के किनारे चल पड़े तभी अचानक बगल के जंगल में जिस राजकुमार से राजकुमारी का विवाह हुआ था वह शिकार कर रहे थे

उन्हें बड़ा सा संदूक पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया अपने सैनिकों को आदेश देकर संदूक को बाहर निकाल रहा है और अपने सैनिकों से बोले तुम पीछे हट जाओ मैं इस संदूक को खोल रहा हूं और जैसे ही संदूक को खोलो तो एक सुंदर सी लड़की दिखाई दे जो की राजकुमारी थी बातों से पता चला कि जो राजकुमार है

वह कोई और नहीं बल्कि राजकुमारी के राजा हैं फिर राजकुमार ने एक जंगली बंदर को पकड़ वाया और उस संदूक में डालकर फिर से पानी में छोड़ दिया तभी उन 2 चेलों को वह संदूक दिखाई दिया उस संदूक को लेकर कुटिया पर पहुंच गए साधु कहने लगा कि जब तक मैं तुम्हें ना भुला हूं तुम अंदर मत आना चाहे कितना हो चीखने की आवाज सुनाई दे दोनों चले बाहर खड़े रहे

अंदर साधु जैसे ही उस संदूक को खोलो उसमें से जंगली बंदर निकल कर साधु पर हमला कर दिया साधु सीखते सीखते मर गया चलो को काफी देर हो चुका था उनकी आवाज सुने हुए चेला डरते डरते कुटिया का दरवाजा खोला तो देखा एक जंगली बंदर निकल कर भागा और देखा गया तो साधु का काम तमाम हो गया था तो कैसी लगे कहानी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!