Child story in Hindi free download Bhoot ka Raj

Contents

Child story in Hindi free download भूत का राज

Child story in Hindi free download – एक समय की बात है एक गांव में एक बहुत ही सुंदर घर हुआ करता था उसी घर में एक रमेश नाम का व्यक्ति रहता था यह घर उसी का था उसका घर बाहर से देखने में किसी महल से कम नहीं लगता था एक बार वह कुछ दिनों के लिए शहर चला गया और वहां उसे काफी समय लग गया इधर घर खाली था जब रमेश 3 महीने बाद अपने घर को लौटा  तो उसने देखा कि उसके घर में किसी भूत ने डेरा जमा लिया है

वह उस भुत से अपने घर से जाने के लिए बोला लेकिन भूत ने जाने से मना कर दिया अब रमेश धीरे-धीरे परेशान रहने लगा काफी समय बीत गया फिर उसने अपना मन बनाया अपने घर को बेचने के लिए अतः वह कई ग्राहकों को पकड़ कर लाता और अपने घर को दिखाता सभी को उसका घर पसंद आता था लेकिन वह भूत आ करके उन्हें डरा धमका देता है जिससे की वजह से लोग वहां से भाग जाते

एक बार वह अपने गांव के ही बूढ़े व्यक्ति से उसने अपना पूरा कष्ट सुनाया इसे सुनकर के उस बूढ़े व्यक्ति ने बोला कि हर एक भूत की या इंसान की कोई ना कोई कमजोरी होती है तुम उसकी कमजोरी का पता करने की कोशिश करो रमेश उस दिन से उसकी कमजोरी पता करने में लगा एक दिन रात को जब वह सोया हुआ था तभी वह भूत दूसरे भुत से बात कर रहा था की रमेश कितना पागल है अगर वह इस घर में महामृत्युंजय का जाप करा दे तो मुझे मजबूरन यह घर छोड़ कर भागना पड़ेगा

लेकिन उसको पता नहीं है इसी का फायदा उठा कर के मैं यहां पर रह रहा हूं और अब मैं यहीं पर रहूंगा क्योंकि रमेश को पता नहीं चलेगा और वह कभी महामृत्युंजय जाप कर आ नहीं पायेगा जिसकी वजह से यह मेरा घर हमेशा के लिए बना रहेगा इस बात को रमेश सुन रहा था अगले ही दिन उसने गांव के बगल के पंडितों को बुलाया और अपने घर में महामृत्युंजय जाप करा दिया जिसकी वजह से उसका घर पूरी तरह से साफ हो गया और वह भुत कहीं और चला गया उसके बाद से रमेश खुशी से अपने घर रहने लगा

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि अगर कोई राज है तो उसे राज ही रखना चाहिए उसे बार-बार दोहराना नहीं चाहिए अन्यथा गलती से भी अगर कोई सुन लिया तो वह राज राज नहीं रह पाएगा जिसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है जिस तरह से भूत ने अपने राज्य को दूसरे के साथ शेयर करके गलती किया उसी तरह से जाने अनजाने में हम भी ऐसी गलतियां करते रहते हैं अतः हमें ऐसे गलतियों से बचना चाहिए

हमने इस ” Child story in Hindi free download “कहानी के माध्यम से आप सभी को रोमांचित और हँसाने की कोशिश की है हम सब उमीद करते है की आप सभी को यह ” Child story in Hindi free download “कहानी अच्छी लगी होगी हमारी और नई कहानियाँ पढने के लिए बेल के आइकॉन पर क्लिक करके allow करके सब्सक्राइब कर ले जिससे हम जब भी नई कहानी पोस्ट करे तो सीधे आप सभी के पास पहुच सके

इन्हें भी एक बार जरुर पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!