bude sultan kee kahanee animals story in hindi with moral
एक समय की बात है एक किसान था उसके बीवी बच्चे थे उसके घर में एक कुत्ता था जिसका नाम था सुल्तान वह बूढ़ा हो गया था और उसके दांत भी सारे टूट गए थे अब वह तो ना कुछ खा पाता था और ना ही अपनी सुरक्षा कर पाता था 1 दिन किसान ने कहा अपनी बीवी से कि मैं सोच रहा हूं कि सुल्तान को अब ले जाकर जंगल छोड़ आता हूं तभी उसकी वाइफ ने कहा कि वह हमारी सेवा किया है उसने हमारे सब की देखभाल की है अब उसके अंतिम दिनों में हमें उसका देखभाल करना चाहिए किसान ने कहा तुम होशियार औरत नहीं हो अब उसके एक भी दांत नहीं रहे उसकी तरफदारी कर रही हो अब उससे कोई भी चोर भी नहीं डरता अब वह शायद नाकारा हो गया है bude sultan kee kahanee animals story in hindi with moral
अगर उसने हमारी सेवा की है उसके लिए उसे अच्छा खाना पीना भी तो मिला है अब हमारे पास ना पैसा है ना भोजन है उस बेकार कुत्ते के लिए वह बेचारा कुत्ता पास में ही धूप में लेटा हुआ था उसने सब कुछ सुन लिया था अब वह बहुत दुखी था कि वह अब कल अंतिम दिन होगा कुत्ते ने सोचा मेरा मालिक मुझे बेकार समझता है मुझे कुछ करने की जरूरत है वरना मैं कल से बेघर हो जाऊंगा मुझे अपनी मित्र भेड़िया की सलाह लेनी चाहिए अब वह शाम को चला गया अपने दोस्त भेड़िए के पास उस भेड़िए से अपनी सारी बात बताई भेड़िए ने कहा यह सचमुच बहुत दुख की बात है पर तुम उदास मत हो तुम्हें बस यह करने की जरूरत है bude sultan kee kahanee animals story in hindi with moral
कि तुम अपनी योग्यता का सबूत दो मैंने एक तरकीब सोचा है कुत्ते ने कहा क्या भेड़िए ने कहा ध्यान से सुनो कल सुबह सवेरे अब मालिक अपनी पत्नी के साथ जा रहा है और अपने साथ उस नन्हे बच्चे को भी लेकर जाएंगे और घर में पीछे कोई नहीं रहेगा हमेशा के लिए छाया में उसे मिल के पास लिटा देंगे तुम्हें बस यही करना होगा तुम भी वहां लेट जाओ फिर कुत्ते ने कहा और फिर उसके बाद फिर भेड़िए ने कहा मैं वहां पर बैठूंगा और तुम जान जाओगे जो भेड़िए ने योजना बनाई थी वह काफी खतरनाक थी और डरावनी भी थी लेकिन उसे आगे बढ़कर अमल किया इस उम्मीद में कि यह उसकी जान बच जाएगी पुस्तकानि के हिसाब से सब कुछ चल रहा था किसान और उसकी पत्नी खेत में काम कर रहे थे सुल्तान उस नन्हे बच्चे के पास लेटा हुआ था bude sultan kee kahanee animals story in hindi with moral
जैसा वादा किया था वैसा भेड़िया वहां प्रकट हुआ तभी कुत्ते ने कहा अब तुम आ गए दोस्त अब यह बताओ अब हम क्या करें भेड़िया बच्चे को उठाकर ले कर भागने लगा और उसे बीच जंगल में लेकर चला गया बूढ़ा कुत्ता उसे दौड़ आते हुए लेकर गया और बोला कि तुम मेरे रहते हुए इस बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचा सकते हो तभी भेड़िए ने कहा कि मैं इसे नुकसान पहुंचाने नहीं लाया हूं मैं बल्कि इसे इसलिए लाया हूं ताकि तुम यह साबित कर सको कि तुम अभी भी एक सक्सेसफुल ही bude sultan kee kahanee animals story in hindi with moral
हो और तुम अभी भी कोई काम कर सकते हो और यह लोग बच्चे को अब ले जाओ जैसे ही वह बच्चे को उठाकर लेकर गया उसका मालिक उधर से आ रहा था वह देख कर रुक गया और उसे शाबाशी दी और उसे छोड़ने की बात तो बहुत शर्मिंदा था तभी वहां पर उसी दिन भेड़िया वहां आया और बोला कि अब तुम्हें हमें पार्टी देनी चाहिए क्योंकि मैंने तुम्हारा काम किया है तभी कुत्ते ने कहा कि ऐसी पार्टी हर एक पार्टी देने के लिए तैयार हूं तभी भेड़िए ने कहा कि मैं तुम्हारे मालिक का एक बकरी लेना चाहता हूं कुत्ते ने कहा नहीं बिल्कुल नहीं मेरे रहते हुए तुम एक भी कुत्ते नहीं ले सकते हो मैं अपने मालिक के साथ गद्दारी नहीं
कर सकता लेकिन भेड़िए ने नहीं माना और रात में उसकी बकरी चराने के लिए चलाया तभी कुत्ता ने आहट पाते हुए भोकना स्टार्ट कर दिया जिससे मालिक उसे खदेड़ दिया जंगल में फिर भेड़िए ने योजना बनाई और उसने एक सूअर से बोला कि जाओ और उससे कुत्ते से कह दो कि वह हमारे एहसानों का कर्ज चुका दे क्योंकि उसने कर्ज चुकाया नहीं है और उल्टा हमें अपने मालिक से पिटवाया भी है हम उसके लिए इतना कुछ किया और वह हमें क्या सिला दिया सूअर ने आकर सारी बातें कुत्ते से बताया लेकिन कुत्ता समझ गया कि वह मुझे मारने का प्लानिंग कर रहे हैं तभी वह अपने साथ एक बिल्ली को लेकर गया जो तीन टांगों पर थी
एक टांग में उसके दर्द था उसे आते देख सूअर और भेड़िए ने सोचने लगे कि बिल्ली 3 हाथों से चल रही है यानी एक हाथ में पत्थर ली हुई है हम यह जंगली से नहीं जीत सकते हैं तभी अचानक सूअर एक झाड़ी के पीछे छुप जाता है और भेड़िया पेड़ पर चढ़ जाता है हालांकि सूअर के कान दिखाई देते रहते हैं बिल्ली सोचती है लगता है चूहा है और उस पर झपट्टा मार देती है तभी वहां से चिल्लाते हुए सूअर भागता है और बोलता है मैं तो कुछ नहीं किया जो कुछ भी किया है वह तो वहां पेड़ पर चढ़ कर बैठा हुआ है यह बात सुनकर बिल्ली और कुत्ता दोनों पेड़ के ऊपर देखने लगे तभी भेड़िया नीचे उतर कर अपनी गलतियों का माफी मांगा और शर्मिंदा भी हुआ लेकिन कुत्ते ने माफ कर दिया और उसे गले लगा लिया तो दोस्तों कैसी लगी कहानी कमेंट करके जरूर बताइएगा