animal story in hindi | लालची बीबी

animal story in hindi लालची बीबी

बहुत समय पहले की बात है एक लकड़हारा अपनी बीवी के साथ एक छोटे से घर में रहता था वह इतने गरीब थे कि उनके पास रोज खाने के लिए पर्याप्त खाना भी नहीं था हर रोज लकड़हारा सुबह उठता और अपने काम पर निकल पड़ता लेकिन वह उतनी लकड़ी या नहीं काट पाता जितने में उसका परिवार का गुजारा हो animal story in hindi

सके एक दिन जब वह लकड़ी काटकर उन्हें भेज कर अपने घर पर आया तो उसकी बीवी बहुत ही लालची स्वभाव की थी जो कि उससे बात बात पर चिल्लाती रहती थी और ताना मारती रहती थी इस चीज से लकड़हारा बहुत परेशान हो गया था उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि अब वह क्या करें कैसे animal story in hindi

अपने परिवार को खुश रखे तभी उसने निर्णय किया आज मैं तभी घर जाऊंगा जब मैं ज्यादा पैसे कमा लूंगा लेकिन लकड़हारे के मन में यह भी ख्याल आ रहा था कि मैं ऐसा क्या काम करूं जिससे कि मुझे ज्यादा पैसे मिले यह सोचते हुए एक नदी के किनारे पेड़ के छांव के नीचे बैठ गया और वहां निराश होकर सोचने लगा लेकिन कहते हैं

ना दोस्त की भगवान सब के तरफ एक बराबर देखते हैं उनके पास किसी का भी भेदभाव नहीं है तभी उस नदी के उस पार एक ऋषि मुनि बैठे हुए रहते हैं उस लकड़हारे को बैठे हुए देखकर ऋषि मुनि उसके पास जाते हैं और कहते हैं कि तुम इतना निराश यहां क्यों बैठे हुए हो तभी लकड़हारा अपनी सारी बातें बताता है ऋषि मुनि कहते हैं

तुम चिंता मत करो मैं तुम्हें एक डब्बा देता हूं जब तुम रोज की तरह काम करके घर आओगे तो इस डब्बे को तीन बार घूम आना और अबे को उल्टा करना इसमें से रोज एक चांदी के सिक्के निकलेंगे जिससे तुम्हारे खाने पीने की चीजें खरीदी जा सकेगी यह बात सुनकर लकड़हारा बहुत खुश हुआ

और उसे घर लेकर आया और लाकर अपनी वाइफ को दिखाया और सारी बातें बताइए अब इस तरीके से लकड़हारे की जिंदगी बहुत आसानी से कट रही थी तभी उसके बीवी के मन में एक लालच आया वह सूची कि रोज रोज एक सिक्का से क्या मिलने वाला है क्यों ना मैं इस डब्बे को खोल कर पूरा सिक्का ही निकाल लो यह सोचकर जैसी ही

उसकी बीवी उस डब्बे को खोलती है अचानक पूरा खाली दिखता है हाथ से छूटकर गिर के टूट जाता है लकड़हारा जब शाम को घर आता है तो टूटा हुआ डब्बा देख कर बहुत निराश होता है अब फिर से उनकी जिंदगी पुरानी जैसी हो गई थी तो इस कहानी से आप क्या सीखे दोस्त हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!