Life me success kaise paye yah sabhi ke liye ek badi chunauti hai har ek student ya har ek vykti yah chata hai ki vah apne life me success ho paye lekin kaise yah logo ko nahi pata hai isi ke bikhay me ham bat karenge aaj is post me
Life me success kaise paye – सफल और असफल व्यक्ति में केवल इतना ही फर्क होता है कि सफल व्यक्ति अपने जीवन में अधिक निर्णय लेता है और असफल व्यक्ति अपने जीवन में कम निर्णय लेता है अगर आप ध्यान से सोचेंगे किसी सफल व्यक्ति के बारे में और उससे पूछेंगे या फिर अगर आप उसकी दिनचर्या को देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि वह व्यक्ति हर समय छोटे बड़े फैसले लेता रहता है और फैसले लेने में वह ज्यादा देरी नहीं करता
ऐसा नहीं होता है कि जो सफल व्यक्ति होता है उसके फैसले गलत नहीं होते उसके फैसले भी गलत होते हैं लेकिन गलत होते हैं उसके बाद वह फिर से दूसरा फैसला ले लेता है और वह उसमें आगे निकल जाता है कभी कभार लिए हुए फैसले गलत हो जाते हैं लेकिन जब हमें पता चलता है कि यह फैसला हमारा गलत था तब हम तुरंत एक नए फैसले लेते हैं और हम आगे निकल जाते हैं
लेकिन वहीं पर अगर असफल व्यक्ति है उसको आप देखेंगे उसकी दिनचर्या को देखेंगे उसके निर्णय लेने की शक्ति को देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि वह एक निर्णय लेने में काफी समय लगा लेता है और कई बार तो निर्णय ले ही नहीं पाता है कई – कई दिनों कई महीने कई साल तक जिसकी वजह से उसकी जिंदगी वैसे ही कट जाती है और वो एक समय में इस दुनिया से भी चला जाता है
असफल व्यक्ति जितना समय में एक निर्णय लेता है उतने समय में सफल व्यक्ति कई निर्णय ले लिया रहता है और वह कई कार्यों में सफल हो चुका होता है अतः जरूरी यह नहीं है कि निर्णय सही होगा या गलत होगा सबसे जरूरी यह है कि पहले आपको एक निर्णय तो ले, जब आप निर्णय लेंगे तब तो पता चलेगा कि यह सही है या गलत है अगर आप बैठे बैठे ही सोच लेंगे यह सही है या गलत है उसका जब प्रयोग ही नहीं करेंगे तो किस प्रकार पता चलेगा कि आपका निर्णय सही था या गलत था
जब आप किसी कार्य को करते हैं और उसमें आप सफलता प्राप्त करते हैं तभी आपको पता चलता है कि आपने क्या गलतियां किया था और फिर आप उस गलतियों को सुधार करके आगे बढ़ते हैं और आप सफल हो जाते हैं लेकिन सोचिए अगर आप कोई निर्णय ही नहीं ले कोई कार्य करना शुरू भी ना करें तो आपको कैसे पता चलेगा कि आप कहां गलत है और कहां पर आपको सुधार की जरूरत है
अतः अगर आपको जिंदगी में सफलता प्राप्त करनी है तो आप अधिक से अधिक निर्णय लें
-
Contents
अपने आप को पहचानो Life me success kaise paye
-
जो कल नहीं कर सके वो आज कर सकते हो Life me success kaise paye
-
उम्मीद Life me success kaise paye
-
बदलाव जरुरी है Life me success kaise paye
-
उत्साहवर्धक कहानिया Life me success kaise paye