बच्चों की नयी हिंदी कहानी

बच्चों की नयी हिंदी कहानी

एक समय की बात है एक गांव में एक विधवा रहती थी और साथ में उसका बच्चा भी रहता था बच्चा कोई काम नहीं करता था क्योंकि वह बहुत ही आलसी था और इसके कारण से उनके घर में रुपए पैसों की भी कमी थी और इस तरह से दिन गुजरते गए दिन पर दिन और गरीब होते गए और एक समय ऐसा है कि उनके पास जो एक गाय थी उसे भी बेचना पड़ गया क्योंकि उसे खिला नहीं पा रहे थे और इसके साथ अपने बेटे के हाथ में गाय को पकड़ आया और बोला बेटा इसे बाजार में ले जाओ और अच्छे दामों में बेच कर आओ बेटा बाजार की तरफ चल पड़ा आगे जाकर उसे बहुत ही अजीब तरीके का एक बुड्ढा मिला उस बुड्ढे ने कहा कि तुम मुझे गाय दे दो मैं तुम्हें बहुत ही कीमती चीज दूंगा बेटा खुश हो गया और बोला कि ठीक है बच्चों की नयी हिंदी कहानी
मुझे मंजूर है तभी उसने अपने पैकेट से बेन निकाला वह देख कर के बहुत ही आश्चर्य हो गया और बोला कि इससे मेरा क्या होगा उसने कहा बुड्ढे ने यह जादुई बिन है इसे ले जाओ उस दिन को लेकर के घर की तरफ तेजी से भागता हुआ खुशी-खुशी आया उसकी मां देखकर सोचे कि लगता है गाय अच्छे रेट में बिक गई है और इसी के वजह से मेरा बेटा खुश होकर आ रहा है लेकिन मां के पास ले जाता है और बीन को दिखाता है तो मैं उसे नाराज हो जाती है और बीन को उठाकर गार्डन में फेंक देती है उसके बाद जब सुबह उठता है लड़का तो देखता है कि एक पौधा बहुत ही तेजी से लंबा होता रहता है बच्चों की नयी हिंदी कहानी
उसके बाद उस पौधे पर वह लड़का चढ़ जाता है जब ऊपर की तरफ बढ़ता है तो वहां देखता है कि बहुत बड़ी जगह होती है और वहां एक घर होता है घर में जाकर दरवाजा खटखटाता है तो एक बहुत ही बड़ी औरत निकलती है जो पूछती है क्या चाहिए तुम्हें लेकिन लड़का बहुत भूखा रहता है तो बोलता है मुझे खाना मिलेगा मैं बहुत भूखा हूं औरत बोलती है ठीक है लेकिन मेरे पति के आने से पहले खाना खाकर चले जाना मेरे पति को बच्चे बहुत पसंद है उन्हें कच्चा या पक्का खा जाते हैं यह सुनकर वह टेबल की तरफ बढ़ जाता है तभी अचानक एक आवाज सुनाई देती है शायद उसके पति की आवाज होती है वह सुनकर छिप जाता है और उसके बाद राक्षस खाना खाता है खाना खाने के बाद सोने के सिक्के गिरने लगता है गिनते गिनते सो जाता है बच्चों की नयी हिंदी कहानी
तभी अचानक लड़का उठता है और वह सोने के सिक्के वाले थैले को लेकर नीचे उतर जाता है इस तरीके से उनकी गरीबी तो दूर हो जाती है लेकिन कुछ दिन बाद उसके भी खत्म हो जाते हैं तभी वह दोबारा फिर से पेड़ पर चढ़ता है और वहां जाकर फिर से दरवाजा खटखटाता है और इस बार भी फिर से औरत दरवाजा खोलती है और बोलती है पिछले बार मेरे घर से सोने के सिक्के के थैले चोरी हो गए थे लड़का बोलता है मुझे नहीं मालूम कि वह सिक्के कहां गया वह औरत उस पर भरोसा कर लेती है और जैसे ही अंदर ले जाती है ऐसे थोड़ी देर में उसका पति आ जाता है उसके बाद लड़का फिर से छुप जाता है उसके बाद एक मुर्गी सोने के अंडे देने वाली रहती है उस मुर्गी को उठाता है और नीचे उतर जाता है नीचे उतरने के बाद रोज एक सोने का अंडा मुर्गी देती है
इससे उनकी गरीबी तो दूर हो जाती है लेकिन लालच नहीं लड़के का और दिन पर दिन लालच बढ़ता जाता है और अपना किस्मत आजमाने के लिए 1 दिन और चला जाता है उस दिन जाने के बाद वह दरवाजा नहीं खटखटा आता है सीधा उनके घर में चुपके से घुस जाता है और उसके बाद घर में छुप जाता है जब राक्षस घर पर आता है तब उसे लगता है कि मेरे घर में कोई बच्चे हैं बच्चे को काफी देर तक पति-पत्नी दोनों को ढूंढते हैं लेकिन बच्चा नहीं मिलता है तभी एक गिटार लेता है और उस गिटार को बजाने लगता है थोड़ी देर बाद ही राक्षस को नींद आ जाती है और वह लड़का क्या करता है
कि राक्षस के घुटने पर चढ़कर गिटार को जैसे उठाकर भागने को सोचता है तभी गिटार में से एक आवाज आने लगती है जिसके कारण से राक्षस जाग जाता है और राक्षस भी उसको तोड़ आने लगता है तभी वह भागते-भागते पेड़ से नीचे उतरने लगता है नीचे उतर कर मां से बोलता है जल्दी से कुल्हाड़ी लेकर आओ और उस पेड़ को काटना स्टार्ट कर देते हैं जब पेड़ कट जाता है तो राक्षस ऊपर से गिर जाता है और मर जाता है उसके बाद लड़का सोच लेता है कि मेरी इस बार जान भी जा सकती थी उसके बाद लड़का रोज मेहनत करने लगा लेकिन उसके पास एक और चीज चाहिए जिससे वह कभी गरीब नहीं हो पाता वह मुर्गी थी जो डेली एक सोने के अंडे देती थी तो इस तरीके से लड़का रोजाना मेहनत करता रहता और इससे उनके परिवार भी खुश रहता धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!