बदलाव जरुरी है एक अच्छी जीवन जीने के लिए
एक बेहतर लाइफ जीने के लिए या फिर जहा पर हम है वहा बने रहने के लिए बदलाव जरुरी है समय के अनुसार सब कुछ बदलता है जिस प्रकार एक समय जो बिज रहता है वह कुछ समय बाद पौधा बन जाता है और कुछ समय बाद वह पेड़ बन जाता है और फिर फल देने लगता है उसी प्रकार हमारा जीवन भी है एक समय हम बच्चे रहते उसके बाद धिरे धीरे हम जवान हो जाते है फिर अपना कोई व्यवसाय या नौकरी करने लगते है उससे हमें पैसे मिलने लगते है जैसे की पेड़ से फल बदलाव जरुरी है एक अच्छी जीवन जीने के लिए
जिस प्रकार पेड़ लगाने वाले की कुछ उमीदे होती है की यह पेड़ बड़ा हो कर फल देगा उसी प्रकार हमारे माता पिता को भी हमसे उमीद रहती है की हम उनके बुढ़ापे का सहारा बने और उनकी देखरेख करे
अपने आप को पहचानो सब कुछ कर सकते हो तुम
और हमें एक बात का और धयान रखना चाहिए की हमारे माता पिता अपनी बहुत सारी खुशियों का गला घोट देते है सिर्फ और सिर्फ हमारे खातिर लेकिन आप सोच रहे होंगे की इस पोस्ट का टाइटल है “बदलाव जरुरी है एक अच्छी जीवन जीने के लिए” और ये क्या – क्या बाते बताये जा रहा हु मै आप लोगो को तो मै आप लोगो को बता दू की कुछ चीजो को समझने के लिए कुछ एक्स्ट्रा चीजो की जरुरी होती है यह वाही है इसके बिना जो मै आप लोगो को बताने जा रहा हु वह अधुरा सा लगेगा
दोस्तों यह पोस्ट बदलाव जरुरी है एक अच्छी जीवन जीने के लिए लिखने का कारण बहुत ही गंभीर है अगर आप आज से पाच साल पीछे चले जाय तो आप देखेंगे की आज के समय में और पाच साल पहले के समय में कितना कुछ बदल चूका है
मेरे कहने का मतलब बस यही है की आज से पाच साल पहले अगर मोबाइल हमारे पास न होता था तो भी कोई ज्यादा परेशानी नहीं होती थी लेकिनं आज के समय में मोबाइल जरुरी हो गया है अगर हमें कुछ जानना है तो बस हमें गूगल में सर्च करना है और उत्तर हमारे सामने होगा लेकिन आज से कुछ साल पहले हमें कुछ जानने के लिए किताबो या किसी टीचर की जरुरत पड़ती थी
समय बहुत तेजी से बदल रहा है और अगर आप समय के साथ कुछ बदलाव अपने आप में नहीं करेंगे तो आप अपनी पूरी जिंदगी मजे से नही जिपयेंगे अगर आज आप एक hindi के टीचर है और आप केवल उसी पर निर्भर रहेंगे तो हो सकता है की आगे चलकर आप को मुसीबतों का सामना करना पड़ सके इस लिए हमें चाहिए की अगर हमारे पास एक स्किल है तो हमें दूसरा स्किल भी सीखना चाहिए और अगर दो है तो तीसरा सिखाने के बारे में सोचना चाहिए
मै एक स्टोरी शेयर करता हु आप लोगो के सामने बदलाव जरुरी है एक अच्छी जीवन जीने के लिए
एक समय की बात है एक जंगल में दो शेर थे दो की दोस्ती बहुत ही गहरी थी जंगल के बीचो बिच एक बहुत ही उचा पहाड़ी था जो की जंगल लो दो भागो में बाटता था दोनों दोस्त अपने अलग – अलग क्षेत्र में खुस थे क्यों की उस जंगल में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं थी न ही खाने की और नहीं पिने की पूरा जंगल हरा भरा था मनो जैसे की स्वर्ग हो उस जंगल में सबसे जायदा तादात में हिरन थी जिनका शिकार दोनों शेर अपने अपने क्षेत्र में करते थे और मस्त रहते थे बदलाव जरुरी है एक अच्छी जीवन जीने के लिए
जब महीने का अंत आता था तब दोनों दोस्त उस उची पहड़ी के सिखर पर मिलते थे काफी समय एक दुसरे के साथ बिताते थे और उस पुरे महीने की बाते करते थे की इस महीने उसने क्या क्या किया और रोमांचित होते थे बदलाव जरुरी है एक अच्छी जीवन जीने के लिए
एक बार जब दोनों शेर उस पहाड़ी पर मिले तो उनमे से पहले शेर ने कहा यार मै सोच रहा हु की हम दोनों हिरनों का शिकार करना ही बस जानते है क्यों न हम दुसरे जानवरों का शिकार करना सीखे तो दुसरे दोस्त ने कहा यार देख इस जंगल में हिरनों की कोई कमी नहीं और आसानी से हम उनका शिकार कर लेते है तो हमें दुसरे जानवरों की शिकार करने की क्या जरूरत है
तो पहले दोस्त ने कहा अगर आने वाले समय में कोई अनहोनी हो गयी और इस जंगल की हिरने ख़त्म हो गयी तो फिर क्या करेंगे हम तो दुसरे दोस्त ने कहा यार तुभी न जाने क्या क्या सोचता रहता है कुछ नहीं होगा बदलाव जरुरी है एक अच्छी जीवन जीने के लिए
तो पहले दोस्त ने कहा लेकिन यार मै तो दुसरे जानवरों का शिकार करना सीखना चाहता हु तो दुसरे ने कहा जौसी तेरी मर्जी मुझे तो नही सिखना है फिर दोनों अपने अपने इलाके में चले गए और फिर एक महीने बाद दोनों उसी उची पहाड़ी पर मिले और बाते करने लगे तो पहले दोस्त ने कहा यार ये पूरा महिना मैंने भैसे के शिकार करना सीखता रहा और अंत में मैंने एक भैसे का शिकार किया काफी मुस्किल था लेकिन अब मैंने सिख लिया है
और अब मै सूअर का शिकार करना इस महीने सीखुगा तो दुसरे दोस्त ने कहा जैसी तेरी मर्जी मै हिरनों का शिकार करके ही मस्त हु और मजे से जी रहा हु और दोनों अपने अपने क्षेत्र में चले गए
पहले वाले शेर ने कुछ ही दिनों में सूअर का शिकार करना सिख लिया और और उसके बाद उसने ज़ेबरा, नीलगाय, हाथी, बारहसिंघा और बहुत सारे जानवरों के शिकार करना सिख लिया कुछ समय बाद उस जंगल में भरी सुखा पड़ा जितने भी हरे भरे घास के मैदान थे वह सुख गए जिसके कारण काफी जानवर दूसरी जगह चले गए और काफी मर गए जानवरों में ज्यादा मरने वालो की संख्या हिरनों की थी जिसके कारण जंगल में गिने चुने ही हिरन बच गए थे
और एक बार फिर दोनों दोस्त उसी पहाड़ी की चोटी पर मिले पर अब काफी कुछ बदल गया था दुसरे वाले शेर की हालत बहुत ही गंभीर थी वह काफी दुबला पतला हो गया था और पश्चताप कर रहा था की मुझे तुम्हारी बात मान लेनी चाहिए थी पर अब क्या हो सकता था उसके पास न ही इतनी समय थी और न ही उसमे इतनी हिमत बची थी की वह दुसरे जानवरों का शिकार करना सिख सके
और वही पर दूसरा शेर पूरी तरह से स्वस्थ और मजबूत था क्यों की वह बहुत सारे जानवरों का शिकार करना जनता था
फिर दोनों वहा से वापस अपने अपने क्षेत्र में चले गए और उसके बाद वो दूसरा शेर कभी नहीं दिखा
दोस्तों इस कहानी से हमें यही शिक्षा मिलती है की हम जो जानते है केवल उसी के भरोसे न बैठे रहे हमें हर तरह के कार्य आने चाहिए हमें हमेश कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए क्योकि क्या पता कब कैसा समय आये और हमें किस तरह का कार्य करना पड़े हमें हमेश अपने आप को अपडेट करते रहना चाहिए समय के साथ अपने नालेज को बढ़ते रहना चाहिए
इन्हें भी जरुर पढ़े –
निचे के पोस्ट को पढ़ने के लिए उन पर क्लिक करे –
- idea ki call details nikale sms sent karke आईडिया की कॉल डिटेल्स निकाले sms भेज करके
- how to get call details of any mobile number किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
- bsnl ki call details kaise nikale BSNL की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
- kisi bhi airtel number ki call detaile nikalna किसी भी airtel नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
- kisi bhi airtel number ki incoming call detaile nikalna किसी भी नंबर की इनकमिंग कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
- kisi bhi call ko apne mobile par kaise sune किसी भी कॉल को अपने मोबाइल पर कैसे सुने
- Vodafone ki call details kaise nikale Vodafone की कॉल डिटेल्स कैसे निकले
- idea ki call details nikale bina otp mobile par sent kiye आईडिया की कॉल डिटेल्स निकाले बिना ओ टी पि भेजे
- kisi ki call ko apne phone par kaise sune किसी की कॉल को अपने फ़ोन पर कैसे सुने
- tata docomo ki call details kaise nikale टाटा डोकोमो की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
- how to get call details of any mobile number online किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स ऑनलाइन कैसे निकले
- Facebook से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स ऑनलाइन कैसे निकले
- नया तरीका दुसरे की कॉल अपने फोन पर सुनाने का
- कब्ज दूर करने के घरेलु उपचार
- लौकी जुस के फायदे और बीमारियों में उसका प्रयोग
- सवस्थ जीवन जीने का सुत्र
- दूध के साथ क्या क्या नहीं खाना चाहिए