story of animals in hindi | लालची लोमड़ी

story of animals in hindi लालची लोमड़ी

एक जंगल में एक लोमड़ी रहती थी जो बहुत ही लालची थे उसे नए-नए चीजें खाना बहुत पसंद था वह चाहे किसी से छीन कर खाना हो या किसी के गुफा से चोरी करके लेकिन जो चीज आज खा लेती थी वह चीजें कल नहीं खाती थी उसे रोज चेंज कर की चीजें पसंद थी खाना एक दिन लोमड़ी अपने गुफा से बाहर निकल कर खाने की तलाश में दूर चली जाती है story of animals in hindi

वहां देखती है कि एक अंगूर का पेड़ दिखाई देता है उसे उसे देखकर लोमड़ी के मुंह में पानी आ जाता है और लोमड़ी सोचने लगती है आज मैं इस अंगूर को खाऊंगी लेकिन अंगूर थोड़ा ऊपर रहता है और लोमड़ी उसे उछल उछल कर पकड़ने की कोशिश करती है बहुत कोशिश करने के बाद भी अंगूर उसे नहीं मिलता है तब और लोमड़ी सोचती है story of animals in hindi

इस अंगूर को क्या खाना यह अंगूर मीठा थोड़ी होगा यह अंगूर तो खट्टा होगा मैं इसे क्यों खाऊं भला मैं कुछ और खाने के लिए चल जाती हूं तो इसीलिए कहते हैं दोस्तों कई बार लाइफ में यह भी होता है हमारे की जो चीजें अच्छी होती हैं जो हमसे जलते हैं वह उन्हें मना करते हैं लेने से और हमें लगता है कि वह अच्छी चीजें नहीं है

मुझे नहीं लेना चाहिए तो दोस्तों इसीलिए कहते हैं जो चीज आपको अच्छी लगे आप उसे जरूर लीजिए किसी के चढ़ाव में मत आइए और आपको यह पोस्ट भी बहुत अच्छा लगा होगा और इस कहानी भी बहुत अच्छी लगी होगी तो प्लीज हमें कमेंट करके भी जरूर बताइएगा कि आप इस कहानी से क्या सीखे हैं धन्यवाद

इन्हें भी जरुर पढ़े –

 निचे के पोस्ट को पढ़ने के लिए उन पर क्लिक करे –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!