Contents
Quotes On Achievement
Quotes On Achievement – यह पोस्ट लिखने के पीछे मेरा मुख्या कारण है मानव जाती को motivate करना क्युकी जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि हम कभी भी और किसी भी वक्त कहीं पर भी अगर कोई मोटिवेटेड स्पीच या मोटिवेटेड कोट्स पढ़ते हैं उस समय अथवा किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जो कि ऑलरेडी उस क्षेत्र में सफल है जिस क्षेत्र में हम जाना चाहते हैं तो उसे देख कर के हमारे अंदर एक चिंगारी सी उड़ती है और हम अपने आप को काफी motivated महसूस करते हैं और हम घर आने के बाद से plan बना लेते हैं कि हमें कैसे क्या करना और किस प्रकार हम सफल हो सकते है अगले ही दिन वो प्लान धरा का धरा रह जाता है और हम ठंडे पड़ जाते है
अतः मैं चाहता हूं कि वह ठंडापन हमारे शरीर में आए ही ना और हम प्रतिदिन मोटिवेट के मोटिवेट ही रहे माना की हमरी motivation थोड़ी दिन में कम होती है लेकिन जिस प्रकार मोबाइल की बैटरी चार्ज करते हैं तो उसमें थोड़ी बहुत चार्जिंग मोबाइल use करने से खत्म होती है लेकिन जब हम उसको चार्ज करते हैं तो वह हमारा मोबाइल बंद नहीं होता और कार्य करता रहता है उसी तरह से हम अगर टाइम टू टाइम अपने आपको motivate करते रहे तो हम भी मोबाइल की तरह हमेसा चार्ज रहेंगे और सफल होंगे
Quotes On Achievement 22 October 2018
अगर आप सफल होना चाहते है तो,
आपके सफल होने का बिस्वास,
आपके असफल होने के डर से 100 गुना ज्यादा होना चाहिए
व्याख्या – अर्थात मेरे कहने का सीधा सा मतलब यह है की आप के अन्दर safalta के प्रति इतना विस्वास होना चाहिये की आप का असफलता का डर उसके सामने दिखाई ही न दे जैसे की एक नदी में हजारो जहरीले जिव जंतु के रहने के बावजूद भी नदी के पानी में उनके जहर का कोई असर नहीं पड़ता है उसी नदी के सामान आपको अपना विस्वास safalta पर बने रखना चाहिए
Quotes On Achievement 22 October 2018
सफलता के स्वयंवर में सफलता उन्ही को चुनती है
जो उसके सामने अपना सबसे जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं
जिस प्रकार एक राजकुमारी की स्वयंबर में,
राजकुमारी उसी को चुनती है जो सबसे सर्वश्रेष्ठ होता है
व्याख्या – अगर आपको सफल होना है तो आपको अपना सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस देना होगा क्योंकि जिस प्रकार स्वयंवर होता है तो वहां पर एक से एक दिग्गज राजा एक से एक वीर उपस्थित होते हैं उसी प्रकार जहां पर सफलता प्राप्त करनी होती है वहां पर भी एक से एक बुद्धिमान और एक से एक मेहनती छात्र और छात्राएं उपस्थित होती हैं अब उन्हें सफलता उन्हें ही मिलती है जो अपना सबसे बेस्ट देते हैं जिस प्रकार जो राजा सबसे गुणवान बलशाली होता है उसे स्वयंवर में चुना जाता है उसी प्रकार सफलता भी जो अपना सबसे अच्छा परफॉर्मेंस देता है उसी को चुनती है अतः सफलता प्राप्त करने के लिए अपना हंड्रेड परसेंट दे
Quotes On Achievement 21 october 2018
सफलता प्राप्त करने के लिए बल नहीं बल्कि प्लान और धैर्य की आवश्यकता होती है
प्लान आपको क्लियर करता है कि किस दिन आपको किस वक्त कौन सा कार्य करना है
और कार्य करने के बाद से जो समय रिजल्ट आने में लगता है उस समय धैर्य कार्य करता है
व्याख्या – जिस प्रकार फसल की बुवाई करने के बाद कुछ समय फसल की कटाई में लगता है और उस बीच जो सबसे ज्यादा आवश्यक चीज होता है वह होता है धैर्य क्योंकि अगर आपके पास धैर्य नहीं है और अगर आप सोचते हैं कि फसल की बुवाई करने के बाद तुरंत आप कटाई कर ले तो यह संभव नहीं है उसी प्रकार सफलता प्राप्त करने के लिए भी जो कर्म किए जाते हैं जो कार्य किए जाते हैं उस कार्य को करने के बाद जब रिजल्ट आता है उस बीच की समय में हमें धैर्य की आवश्यकता होती है