motivational story in hindi

motivational story in hindi

एक इंसान सोचता है कि मैं आज यह काम करता तो शायद मैं आगे बढ़ जाता लेकिन केवल सोचता है करता नहीं है और इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन सिर्फ एक ही चीज होता है वह होती है आलस एक ऐसी दुश्मन है जो इंसान को कुछ भी करने नहीं देती है इंसान लाख सोचे कि मैं आज यह काम करूंगा लेकिन वह करने नहीं देता है तो दोस्तों हालत से बाहर निकली अपने जिस काम को सोच रहे हैं उस काम को तुरंत करिए आप क्योंकि अगर आप यह सोचते हैं कि हम थोड़ी देर motivational story in hindi

बाद करेंगे तो दोस्तों और थोड़ी देर बाद आपका समझ यह बहुत देर बाद हो जाएगा और आप उस काम को नहीं कर पाएंगे ऐसे बहुत से लोगों में पाया गया है कि इंसान आलस की वजह से कोई काम नहीं कर पाता है जिसके कारण से उसे हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आलस से भी बड़ा एक दुश्मन और है वह होता है नींद आप बे वक्त सो जाते हैं क्योंकि अगर जो इंसान यह ठान ले कि मुझे सिर्फ इतने घंटे ही सोने हैं बाकी समय मुझे काम करना है तो इंसान हमेशा motivational story in hindi

आगे जाता है और यह चीज अक्सर देखा गया है इंसान करना कुछ और चाहता है लेकिन उसके घर वाले किसी और चीज में उसका ध्यान बताने लगते हैं और उस इंसान को समझौता करते हुए उस काम को करना पड़ता है उस काम में भी सफलता नहीं मिलती हैं सफलता है उसी काम में मिलता है जिस काम को आप स्वयं करना चाहते हैं आपका दिमाग कहता है कि आप इस काम को कीजिए उस काम में आपको हंड्रेड परसेंट सफलता है मिलती है ना की किसी और के बताए हुए काम को करने पर मिलता है और ऐसी ही मोटिवेशनल स्टोरी मैं आपके सामने लाता रहूंगा तो इस पोस्ट से आप क्या सीखे हैं हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!