moral stories short in hindi

moral stories short in hindi

एक जंगल में एक ऋषि मुनि रहते थे वह हमेशा तपस्या करते रहते थे उस जंगल से कोई भी गुजरता तो जो भी उसके पास रहता है वह उनके पास रख देता जैसे कोई सेव बेचने जाता तो अपनी सेव दो-तीन ऋषि मुनि के पास ही रख कर चला जाता इस तरह उस जंगल से जो भी गुजरता वह कुछ ना कुछ ऋषि मुनि के खाने के लिए रख कर चला जाता इस तरह ऋषि मुनि कभी भूखे नहीं रहते हो उस जंगल के जानवर भी जैसे बंदर छोटे छोटे खरगोश और भी बहुत सारे जानवर थे moral stories short in hindi

जो उस फल का आनंद लेते थे इस तरह 1 दिन की बात है उस जंगल से एक नारियल बेचने वाला गुजर रहा था वहां पर चार नारियल उसने रख दिया और रखकर चला गया ऋषि मुनि ने खोला तो देखा कि वहां नारियल पड़ा हुआ है ऋषि मुनि उसको छोड़ कर खाने ही वाले थे तभी वहां से एक लकड़हारा गुजर रहा था moral stories short in hindi

उसने अपने कुल्हाड़ी से मारकर उस नारियल को फोड़ दिया और इसे मुनि को दे दिया ऋषि मुनि उसकी पानी को पिए और नारियल को खाए दूसरा नारियल लकड़हारा फोड़ने ही वाला था तभी उस ऋषि मुनि ने उसे मना कर दिया और कहा यह तीनों नारियल अपने घर लेकर जाओ इस नारियल को फोड़कर जो भी अपना इच्छा मांगोगे वह तुम्हें मिलेगा लेकिन लकड़हारा बहुत समझदार था उसने अपने घर उस नारियल को लेकर आया और आने के बाद उसने नारियल फोड़ते समय बोला मेरी इच्छा है

कि मैं अपने बिजनेस में आगे बढ़ जाऊं और मैं गरीबों को दान करूं और बाकी लोगों को भी मदद करो यह कहकर धीरे धीरे कुछ दिन बाद उसकी सारी इच्छाएं पूरी होने लगे वह दिन पर दिन अब अमीर होता गया एक दिन अचानक उसके बगल का ही एक आदमी था जो सोच में पड़ गया कि भाई इतनी जल्दी यह इतना अमीर कैसे हो गया इसकी बिजनेस इतना बर्ड कैसे गया यह बात सोच कर एक दिन उसके घर चला गया और उससे कहने लगा अरे भाई तुम्हें जंगल से कोई खजाना हाथ लगा है

क्या तभी उसने कहा नहीं दोस्त ऐसी कोई बात नहीं है सब उस ऋषि मुनि की कृपा है जो मुझे अब किसी भी चीज की कमी नहीं है उसने कहा क्या मैं उस नारियल को देख सकता हूं उसने कहा बिल्कुल उस नारियल को देखते हुए एक नारियल को उसने बदल दिया अपनी नारियल से और उसको अपने घर लेकर आया जैसे उस नारियल को फोड़ने ही वाला था तभी उसकी वाइफ चली आई उसकी आदत थी एक क्यों हमेशा अपनी बीवी को कहता था

तुम कंगाल हो जाओगी तुम यह हो जाओगे तुम वो जाओगे तभी अचानक उसने नारियल को फोड़ दिया था और यह सारी बातें बोला और उसकी बातें पूरी हो गई उसके गांव में एक बहुत बड़े डाकू आए और उसका पूरा घर लूट कर चले गए इस तरह वह बहुत गरीब हो गया तब उसने जाकर उसे अपनी सारी बात बताई और शर्मिंदा भी हुआ तभी उसने एक नारियल और दिया और इस तरह से फिर से जितना अमीर था वह फिर से हो गया इसलिए कहते हैं

दोस्तों कभी किसी की कामयाबी को देखकर शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए क्योंकि शॉर्टकट अपनाएंगे तो आगे मुसीबतें भी आ सकती हैं तो कैसी लगी कहानी दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!