katil bhediya raja kahani for kids in hindi

katil bhediya raja kahani for kids in hindi

एक बार की बात है एक बड़े से जंगल में एक समझदार राजा राज करता था वह राजा था शेर और यह राजा 30 साल से जंगलों पर राज करता था वह एक अच्छा राजा था लेकिन सभी जानवरों की यह चिंता थी अब वह बूढ़ा हो रहा है इन्हीं में से कुछ जानवर इकट्ठा हुए उन्होंने एक सभा बुलाई और तभी वहां पर शेर आया और कहने लगा कि मैं अब 5 साल मेरा पूरा हो गया है katil bhediya raja kahani for kids in hindi

चुनाव फिर से होगा तभी वहां पर एक भेड़िया था जिसे बहुत खुशी हुई और सोचने लगा इस बार शेर से चुनाव भेड़िया लड़ेगा और बाकी जानवरों को बहलाने फुसलाने लगा कि मैं आज तक जो नहीं हुआ है जंगल में वह मैं करके दिखाऊंगा आपके बच्चे खुला चार पाएंगे और खेल पाएंगे तभी कछुए ने बोला यह बात तो सही है भेडिए की अब हमारा राजा शेर भी अब बुरा हो चुका है तो हमारा नेता अगला बार का यह भी यही होगा तभी वहां पर हाथी खड़ी हुई बोली कितनी जल्दी बाजी भी ठीक नहीं है katil bhediya raja kahani for kids in hindi

हम भेड़िए के बारे में जानते हैं कितना है अभी तो वह नया नया जंगल में आया है उसके बारे में पहले जान लेते हैं फिर कुछ सोचेंगे तभी बाकी जानवर जो थे वह हाथी के बाद को नहीं माने और आखिर में वह दिन आ ही गया जिस दिन अप चुनाव था शेर और भेड़िया दोनों चुनाव लड़ रहे थे और दोनों बाहर खड़े थे और अंदर वोटिंग चल रहे थे शेर को बूढ़े जानवर ही वोट दिए थे लेकिन भेड़िए को सबसे ज्यादा वोट मिला था इसीलिए भेड़िए को जंगल का राजा बना दिया गया अपने कहे मुताबिक भेड़िया काम करने लगा तभी अचानक पार्क में खेलती हुई हिरण के बच्चे गायब हो जाती है और वह भेड़िए राजा के पास जाती है

और अपनी फरियाद सुनाती है भेड़िया बोलता है तुम चिंता मत करो घर जाकर सो तुम्हारा बच्चा मिल जाएगा मैं अभी सिपाहियों से तुम्हारा बच्चा ढूंढो आता हूं और इस तरह से उसका बच्चा घर वापस नहीं आया कुछ दिन बाद खरगोश के भी बच्चे गायब होने लगे इस तरीके से जंगल के धीरे-धीरे बहुत सारे जानवर गायब होने लगे तभी शेर और बुजुर्ग जानवर एक सभा बुलाई हाथी ने कहा दाल में तो कुछ काला है अभी तक 10 जानवरों के बच्चे खो चुके हैं आखिर में हो क्या रहा है और सभी जानवर दिमाग लगाने लगे कि शाही बगीचे में जाते हैं और उसके बाद ही बच्चे होते हैं यानी उस बगीचे में कुछ ना कुछ तो है

तभी सारे जानवर मिलकर योजना बनाएं बुजुर्ग जानवर कि आज हाथी का बच्चा जंगल में खेलने जाएगा और हम सभी जानवर नजर रखेंगे देखते हैं क्या परेशानी हैं तभी अचानक जैसे ही शाम ढलती है हाथी के बच्चे के सामने भेड़िया आकर खड़ा हो जाता है और उस पर झपट्टा मारता है तभी वहां शेर भेड़िए पर झपट्टा मारता है और उसे पकड़ लेता है तो दोस्तों इसीलिए कहते हैं कभी भी चुनाव करते समय किसी भी व्यक्ति का पूरी तरीके से उसकी जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए या अपने घर में किसी को रख रहे हैं तो उसके बारे में पूरा डिटेल आपको जान लेना चाहिए धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!