Hindi story with moral for class 3

hindi story for class 3, hindi story with moral for class 3, hindi story for class 3, hindi story for class 3 with moral, hindi story of class 3, hindi story with moral for class 3, hindi story of class 3, hindi story with moral for class 3, hindi story reading for class 3, hindi story telling for class 3, hindi story for class 3, hindi story for class 3 with moral, hindi story class 3, hindi story for class 3, hindi story for class 3 with moral,

Contents

Hindi story with moral for class 3

Hindi story with moral for class 3 – एक बार जंगल में एक कौवा पेड़ के ऊपर बैठा हुआ था तभी नीचे एक लोमड़ी आई और उसने बोला अरे कौवा भाई ऊपर क्या कर रहे हो तब कौवे ने बोला कि क्या करूं मुझे तो ऊपर ही रहना पड़ता है अगर नीचे आऊंगा तो जंगली जानवर मुझे खा जाएंगे इसलिए मुझे ऊपर ही रहना पड़ता है तब लोमड़ी ने बोला क्या आपको आज का समाचार नहीं पता है

कौवे ने बोला कौन सा समाचार

लोमड़ी ने बोला कि आज का नया नया सबसे ताजा समाचार यह है कि सभी जानवरों की एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें यह निर्णय हुआ है कि अब कोई भी जानवर किसी भी जानवर पर आक्रमण नहीं करेगा उसे नहीं खाएगा नहीं मारेगा अतः हमें अब किसी से डरने की जरूरत नहीं है अब एक साथ हम लोग रह सकते हैं नीचे टहल सकते हैं घूम फिर सकते हैं

इस बात को सुनकर के कैवे ने बोला यह तो बहुत ही अच्छी बात है यह तो सबके लिए अच्छा हो गया अब आसानी से बेफिक्र हो कर के कोई भी जंगल में रह सकता है लेकिन यह बात कुछ जमी नहीं कौवे को और फिर कौवे ने मन ही मन सोचा कि चलो थोड़ी इसकी परीक्षा ले ली जाए कौवा अपना बार-बार गर्दन उठाकर के दूर की तरफ देखने लगा

इस पर लोमड़ी ने बोला कि क्या देख रहे हो कौवा भाई इस पर कौवे ने बोला पता नहीं क्यों उधर से कुछ जंगली कुत्ते बहुत ही तेजी से दौड़े चले आ रहे हैं इस पर लोमड़ी घबरा गई और उसने बोला अच्छा भाई फिर मिलेंगे हम लोग मैं चलती हुई कुछ काम है इस पर कौवे ने बोला कि नहीं नहीं थोड़ा सा रुक जाओ ना उनसे भी मिल करके बातें कर लेते हैं वह दौड़े दौड़े आ रहे हैं इस पर लोमड़ी ने बोला लगता है उन्हें यह समाचार अभी पता नहीं चला है इसलिए जब तक सभी को पता ना चल जाए तब तक मिलना सही नहीं रहेगा और लोमड़ी वहां से दुम दबाकर के भाग गई

इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें किसी की भी बातों पर ऐसे ही विश्वास नहीं कर लेना चाहिए चाहे वह कितना भी अच्छा हो लेकिन एक बार मन में विचार जरूर करना चाहिए और उसे जांचने की कोशिश करना चाहिए उसके बाद ही विश्वास करना चाहिए

आप कमेन्ट के माध्यम से बता सकते है की आपको यह Hindi story with moral for class 3पोस्ट कैसा लगा और अगर आप इस Hindi story with moral for class 3 पोस्ट के बारे में कोई सुझाव देना चाहते है तो दे सकते है

और भी Hindi story with moral for class 3 की कहनिया पढने के लिए निचे के लिंक पर क्लिक करे

बंदर का कलेजा

शेर का शिकार

हिंदी कहानियों का संग्रह  पढने के लिए यह क्लिक करे   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!