Good Story in Hindi With Moral

Good Story in Hindi With Moral

एक पारो नाम की औरत थी जो रोज गांव में घूम घूम कर दही बेचा करती थी एक दिन अपने घर से जब दही लेकर निकली तब उसने अपना सारा दही बेच Good Story in Hindi With Moral

डाला जिससे पारो बहुत खुश थी कि मेरे आज सारे दही बिक गए हैं तभी थोड़ी दूर आगे गई पारो तो एक छोटा सा बच्चा बोला पारो आंटी मुझे 1 किलो दही दे दीजिए 

तभी पारो ने कहा आज मेरा दही खत्म हो गया है मैं तुम्हें कल लाकर दे दूंगी और घर जाकर पारो ने सारे दूध के दही जमा दिए परंतु फिर भी दही कम पड़ गया पारो सोचने लगी

आज मैं इतनी दही लेकर बेचने जाऊंगी जिससे मेरा कोई भी कस्टमर खाली हाथ नहीं लौटेगा यह सोचकर दही में कुछ मिलावट कर देती है और दही को बेचने निकल जाती है

लेकर अगले दिन उसका कोई भी कस्टमर वापस नहीं लौटता है दही पूरा बिक जाती है ऐसे सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा एक दिन उसे दही में मिलावट करते हुए गांव के एक लड़के ने देख लिया उसने अपने मां से कहा मां पूरे गांव में हल्ला कर दिया अगले दिन जब पारो दही लेकर बेचने आए

तो उसका दही कोई नहीं खरीदा इसीलिए कहते हैं दोस्तों कभी भी हमें कोई भी चीज है जांच परख कर लेनी चाहिए कहीं ऐसा तो नहीं कि हम कहीं घाटे के सौदा कर रहे हैं

तो कैसी लगी कहानी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

अगर आप कल डिटेल्स निकलना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से निकाल सकते है 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!