do sir vaala adami kids khaniya
एक समय की बात है एक गांव में एक कपड़ा बुनने वाला आदमी था जो कपड़े की बुनाई करता था उसकी कपड़े की बुनाई बहुत अच्छी चलते थे और अच्छी बुनाई के कारण से उसके कपड़े अधिक दामों में बिक्री भी जाती थी एक दिन अचानक उसके गांव में जोरदार बारिश है उसके कारण उसका जहां मशीन था वहां पर पानी भर गया जिसके कारण से लकड़ियां सर गई वह सोचने लगा अब मैं बुनाई कैसे करूंगा तभी उसके मन में एक ख्याल आया कि क्यों ना चलकर जंगल में do sir vaala adami kids khaniya
हम लकड़ियां काट कर लाया और अपने मशीन को बनाएं तभी वह जंगल की तरफ चल दिया वहां पर सारे पेड़ों की तरफ देखता गया कि मुझे लंबी और मोटी लकड़ियां चाहिए और मजबूत लकड़ियां चाहिए यह सोचते-सोचते जंगल के बीचो-बीच गया वहां पर एक जंगल में एक पेड़ मिला जो काफी मोटा और लंबा था उसे काटने ही जा रहा था तभी वृक्ष देवता प्रगट हो गए और बोले कि तुम इस पेड़ को क्यों काटना चाहते हो फिर मानव ने पूरी अपनी बात बताई और बताया कि मैं लकड़ियों do sir vaala adami kids khaniya
को अपनी मशीन में लगाने के लिए लेकर जा रहा हूं तभी ब्रिज देवता कहे कि तुम कोई और पेड़ काट लो मैं इस वृक्ष में रहता हूं बोला नहीं वृक्ष देवता मैं यही पेड़ काट लूंगा तभी वृक्ष देवता ने कहा कि मुझसे केवल एक वरदान मांग सकते हो और उसके बदले तुम इस वृक्ष को नहीं काटोगे वह इंसान सोचने लगा मैं क्या मांगू तभी उसके मन में एक आइडिया आया और उसने कहा कि मैं मुझे कुछ समय चाहिए मैं सोचकर बताऊंगा कि मुझे क्या चाहिए वृक्ष देवता ने कहा ठीक है तुम्हें मैं
समय दे देता हूं तभी वह घर की तरफ आने लगा रास्ते में उसके दोस्त से मुलाकात हुई दोस्त को सारी बातें बताई उसके बाद दोस्त ने कहा कि तुम राज्य मांग लो तुम राजा रहना और मैं मंत्री बन जाऊंगा इस तरीके से तुम भी खुश मैं भी खुश तभी उस इंसान ने कहा कि मैं एक बार अपनी बीवी से सलाह ले लेता हूं तभी उसके दोस्त ने मना किया बोला कि नहीं तुम्हारी बीवी गलत सलाह ही देगी तुम मेरी मानो और राज्य मांग लो तभी घर आया और अपनी बीवी को सारी बात बताई बीवी ने कहा
बिल्कुल नहीं राज्य मत मांगना इससे राजाओं पर बहुत खतरा रहता है और मैं नहीं चाहती कि आपको किसी भी बात की कोई संकट आए आप एक काम करिए आप चार हाथ और दो सिर मांग लीजिए उससे आप दो मशीन चला पाएंगे और अच्छी कमाई भी होगी यह बात सुनकर अगले दिन उस वृक्ष देवता के पास गया और अब बोला कि मुझे चार हाथ और दो सिर दे दीजिए वृक्ष देवता ने कहा एक बार फिर से सोच लो तुम गलत चीजें तो नहीं मांग रहे हो उस इंसान ने कहा नहीं मुझे यही
चाहिए तभी उसे वह वरदान दे देते हैं और वह बहुत खुश होकर घर लौटने लगता है तभी रास्ते में उसे एक बच्ची देखकर डर जाती है और चिल्लाने लगती है राक्षस आ गया राक्षस तभी वह बच्ची को समझाने जा ही रहा था कि अचानक गांव वाले डंडे लेकर दौड़े-दौड़े आए और उसे मारने लगे मारते-मारते उसे मार डाला कैसी लगी आप लोगों को कहानी कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद