bure kaam ka bura natija bachon ki kahani in hindi
एक गांव में एक लड़का रहता था और बूढ़ी दादी मा रहते थी वह लड़का बहुत ही शरारती था लेट से सोकर उठता था और लोगों को मूर्ख बनाता था हालांकि वह बहुत ही गरीब थे दादी मां हमेशा अपने पोते का ख्याल रखते थे 1 दिन दादी मां सुबह उठा रहे थे बेटा उठ जाओ तुम्हें काम पर जाना है तुम्हें बकरियों और भेड़ों को चलाना है bure kaam ka bura natija bachon ki kahani in hindi
वरना इस बार भी तुम्हारी नौकरी चली जाएगी तो हम लोग बेटा खाएंगे क्या लेकिन वह लेट से सो कर उठा और वहां जाकर झूठ बोला कि हमारी दादी मां का तबीयत खराब था जिसके कारण से मुझे लेट हो गए उसके बाद बकरियां चराने चला गया 1 दिन अचानक सोचा कि मैं झूठ मूठ का चिल्ला हूं कि शेर आ गया शेर आ गया और बकरियों को बचा लो तो ऐसे लोग यह समझेंगे कि मैं बहुत ही बहादुर हूं और यह बात कहां कर जोर जोर से bure kaam ka bura natija bachon ki kahani in hindi
चिल्लाने लगा शेर आ गया शेर आ गया और जब गांव के लोग डंडे लेकर दौड़े दौड़े आए उस समय वह लड़का कहने लगा कि शेर चला गया मैंने बकरी और भेड़ों को बचा लिया है तभी सभी लोग समझ गए कि यह झूठ बोल रहा है और उसे वार्निंग दिए कि दोबारा ऐसी गलती कभी मत करना दूसरे दिन फिर से बकरी चराने के लिए लेकर गया तो उसका दोस्त आया और बोला कल तुमने सारे लोगों को बेवकूफ बना दिए आज फिर से बनाओ ना मुझे देखना है तभी ऑफिस से जोर से चिल्लाने लगा शेर आ
गया शेर आ गया वहां काफी लोग जुट गया कर और उन्होंने मौके पर पाया कि कुछ भी नहीं था सभी गांव के गुस्सा हुए उस पर और चले गए तीसरा दिन सचमुच शेर आ गया और यह चिल्लाते रह गया लेकिन किसी ने इसकी पर यादों को नहीं सुना यह सोच कर कि वह झूठ बोल रहा है और शेर उसे भी खा गया तो इसलिए दोस्तों कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए किसी से भी क्योंकि सच्ची बात सभी लोग जानते हैं कि कड़वी होती है लेकिन झूठ के इतना कड़वी नहीं होती है क्योंकि झूठ से क्या है कि आज नहीं तो कल पता चलना ही है और सच जो भी आप बोलेंगे उससे एक ही बार झटका लगेगा और वह काम भी कंप्लीट हो जाएगा तो दोस्तों धन्यवाद