bed time story hindi शेर और पंडित
एक जंगल में एक शेर रहता था जो अब budha हो गया था वह तो ना आप स्वीकार कर पा रहा था और ना ही अपनी भोजन की तलाश कर पा रहा था वह चारों तरफ से हार गया था उसके दांत भी अब गिर गए थे उसके नाखून भी घिस गए थे शेर बहुत परेशान हो गया था सोचने लगा था इस उम्र में मैं क्या करूंगा मुझे शिकार कैसे मिलेगा यह सोचते हुए जंगल में चला ही जा रहा था bed time story hindi
तभी अचानक उसे कुछ चमकदार चीजें दिखाई दे जिसको हाथ में लेकर देखा तो वह सोने का कड़ा था जो बहुत चमकदार था यह सोचने लगा किस कड़े को इंसानों को दिखा कर मैं बहुत ही आसानी से उन्हें मार कर खा सकता हूं यह सोचते हुए उस कड़े को लेकर जंगल में निकल पड़ा तभी अचानक उसे कुछ आवाजें सुनाई दिया उन आवाज को सुनते हुए उसी दिशा में शेर निकल गया आगे जाने के बाद उसे एक ब्राम्हण दिखाई देता है ब्राह्मण शेर को देखकर डर जाता है तभी शेर बोलता है bed time story hindi
डरो मत मैं तुम्हें कुछ नहीं करूंगा मैं तो यह सोने की कड़ा किसी इंसान को देने के लिए अपनी गुफा से बाहर आया हूं क्योंकि यह मेरे कोई काम का नहीं है शायद यह तुम्हारे किसी काम आ सकता है तभी ब्राम्हण ने कहा जब तुम्हारे काम की चीजें नहीं है तो तुम इसे फेंक दो जिसको लेना होगा वह ले लेगा शेर सोचने लगा रे हर इंसान तो बहुत लालची होता है
फिर यह कड़ा क्यों नहीं ले रहा है यह सोचते हुए शेर फिर बोला नहीं यह बहुत ही चमकदार सोने की कला है इसे मैं किसी को भी दे दूंगा वह मेरा एहसान बंद होगा तभी ब्राम्हण ने कहा ठीक है तुम इस कड़े को किसी और को दे दो शेर वहां से चुपचाप कड़ा लेकर चल देता है तभी सोचने लगता है शेर कि मैं क्या करूं अब मैं कैसे शिकार करूं रात भी होने को आ गया सुबह से कुछ खाया नहीं हूं
यह सोच ही रहा था तभी अचानक ब्राम्हण के मन में ख्याल आया अगर जो शेर को मार कर खाना ही होता मुझे तो कब का मार कर खा गया होता यह मेरी परीक्षा नहीं लेता यह सोचते हुए ब्राह्मण शेर के पास चला जाता है और जैसे ही जाता है ब्राह्मण को शेर मार कर खा जाता है तो दोस्तों कैसे लगे कहानी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप को कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद