moral stories in hindi for class 9 wikipedia

moral stories in hindi for class 9 wikipedia

moral stories in hindi for class 9 wikipedia – एक समय की बात है एक village में एक बूढ़ी  औरत रहा करती थी उसके बच्चे नहीं थे जिसकी वजह से वह एक village के छोटे से टूटे फूटे झोपड़ी में रहा करती थी कई बार उसके पास food खाना होता था और कई बार उसके पास खाना food नहीं भी होता था जिसकी वजह से वह कई रातों को भूखे ही सो जाती थी 

उसी village में एक व्यापारी रहा करता था जो सब्जियों का व्यापार किया करता था लेकिन उसके home पर भी कोई नहीं था वह अकेला ही था जिसकी वजह से कई बार उसके home चोरी हो जाती थी और वह इसकी वजह से बहुत परेशान रहा करता था एक दिन जब वह उस बुढ़िया के home के सामने से गुजर रहा था तो उसने किसी की रोने की sound सुनी 

इसलिए वह जानने के लिए home के अंदर गया जब अंदर गया तो उसने देखा कि old woman रो रही थी व्यापारी उस old woman से पूछा कि हे बूढ़ी मां आप क्यों रही हो तब बूढी माँ ने बताया कि मैंने two days से कुछ नहीं खाई हूं और मुझे बहुत ही ज्यादा भूख लगा है इसलिए मैं रो रही हूं

बूढ़ी मां की इस बात को सुनकर के व्यापारी ने बोला ठीक है आप मेरे home चलो और वह अपने home लेकर गया वहां पर उसने भोजन बनाया और उसके बाद से उस बूढ़ी mother को खिलाया और उसके बाद फिर व्यापार करने चला गया जब व्यापार करके आया तो उसने देखा कि old woman दरवाजे पर ही बैठी थी

और कोई भी सामान गायब नहीं हुआ था अतः उसके दिमाग में आया कि क्यों ना मैं बूढ़ी मां को अपने home ही रख लु जो बनाऊंगा उन्हें थोड़ा दे दूंगा और मेरे home की रखवाली करती रहेंगी उसने सारी बात बूढी माँ को बताया, बूढ़ी मां मान गई उन्होंने बोला ठीक है मै home की रखवाली करती रहूंगी तुम्हारा कोई भी सामान चोरी होने नहीं दूंगी

अब daily व्यपारी बेफिक्र होकर  व्यापार करने के लिए जाने लगा 1 दिन बुढ़िया के मन में यह thought आया कि यह व्यापारी मेरे पर इतना believe करता है और इतना सारा सामान इसके home में पड़ा रहता है अगर मैं थोड़ा – थोड़ा sold बेच भी दूंगी तो ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ेगा इसलिए वह जब व्यापारी नहीं रहा करता था तो थोड़ा थोड़ा सामान किसी न किसी को (sold) बेच दिया करती थी ऐसा धीरे-धीरे काफी दिनों तक चलता रहा 

after some time व्यापारी को यह महसूस हुआ कि उसके home के कुछ सामान गायब हो रही है उसकी सब्जियां भी कुछ-कुछ missing हो जा रही है इसलिए वह कुछ सब्जियों पर निसान लगा कर के व्यापार करने चला गया जब वह शाम को आया तो उसने देखा वह सब्जियां missing थी इसलिए अगले दिन वह व्यपार करने के लिए home से निकला लेकिन वह कुछ दूर जाकर वापस चला आया और अपने home के पास ही छुप गया 

कुछ देर बाद कुछ आदमी आए और बुढ़िया उन आदमियों को कुछ vegetable बेच दिया इतना देखते ही वह व्यपारी तुरंत सामने आ गया और बुढ़िया से पूछने लगा कि जब मैं तुम्हें खाने के लिए रहने के लिए जगह दीया ही हूं तो तुमने मेरे साथ ऐसा विश्वासघात Betrayal क्यों किया और इतना कह कर वह उसे अपने home से निकाल दिया और बुढिया फिर से अपने टूटे home में रहने लगी

इसलिए कहते हैं कि हमेशा greed नहीं करना चाहिए वरना लालच की वजह से ऐसा भी हो सकता है कि हमारे पास जो चीजें हैं वह भी ना रहे अगर बुढ़िया honesty से रहती तो वह अपनी पूरी life आराम से रह सकती थी लेकिन लालच के कारण उसे अपने अच्छे life से हाथ धोना पड़ा

One small story in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!