Inspirational short stories about life

Inspirational short stories about life 

Inspirational short stories about life – एक समय की बात है एक गांव में दो किसान रहा करते थे  दोनों किसान बहुत ही मेहनती थे लेकिन उसमें से एक किसान जिसका नाम हीरामन था वह ज्यादा सफल था दूसरे किसान बिरजू से ऐसा नहीं था कि बिरजू काम नहीं करता था बिरजू भी बहुत मेहनत किया करता था लेकिन फिर भी वह हीरामन से नीचे ही रहता था

हीरामन की सफलता को देखकर बिरजू जलने लगा और उसने प्रण किया कि वह अब और भी अधिक मेहनत करेगा जिससे कि उसकी आमदनी बढ़ेगी और वह हीरामन से आगे बढ़कर दिखाएगा इसलिए उसने अपना मेहनत शुरू कर दिया पूरी साल उसने वह मेहनत की और ज्यादा परेशान रहा पर फिर भी वह हीरामन से आगे नहीं बढ़ सका और अंत में वो थक हार कर बैठ गया एक दिन उसके घर एक साधु महात्मा आए और बिरजू ने साधु महात्मा की बहुत सेवा भगत जिससे खुश होकर साधु महात्मा ने उसे आशीर्वाद दिया और उसे कुछ मांगने के लिए कहा

बिरजू ने बोला मुझे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए क्योंकि मैं मेहनत करके अपने और अपने परिवार के लिए सारी चीजें प्राप्त कर लेता हूं लेकिन मुझे एक चीज का दुख हमेशा रहता है, तो महात्मा ने पूछा वह क्या दुख है इस पर बिरजू ने बताया की हमारे गांव में एक हीरामन नाम का किसान रहता है वह मेरे से थोड़ा कम ही मेहनत करता है पर फिर भी वह मुझसे आगे और सफल है मैं बस उससे ज्यादा सफल होना चाहता हूं उसकी इस बात को सुनकर महात्मा थोड़ा देर चुप रहे और फिर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा बिरजू मुझे एक बात बताओ अगर  तुम्हें 10 किलोमीटर दूर जाना हो किसी जगह पर तो तुम कैसे जाओगे बिरजू ने झट से जवाब दिया मैं अपनी बैलगाड़ी से चल दूंगा महात्मा मुस्कुराए और उन्होंने इसी प्रश्न का जवाब हीरामन से पूछने के लिए कहा 

बिरजू हिरामन के पास गया और वही प्रश्न हीरामन से किया हिरामन ने बोला देखो भाई बिरजू सबसे पहले तो मैं यह पता करूंगा कि वह रास्ता ठीक-ठाक है या टूटा है अगर ठीक-ठाक होगा तो मैं अपनी साइकिल से निकल जाऊंगा क्योंकि मेरे पास सबसे तेज जाने का साधन साइकिल ही है और अगर टूटा हुआ तो पैदल निकलूंगा और अगर वहां से कुछ सामान लाना हुआ तो मैं अपनी गाड़ी भी ले लूंगा

इस बात को सुनकर बिरजू को पता चल गया कि वह कहां पर गलती कर रहा था वह समझ गया कि किसी भी कार्य को करने से पहले प्लान बनाना और उसके बारे में जानना जरूरी है

इसी लिए कहते है की बिना प्लान के कुछ ना करो, अगर तुम्हारे पास प्लान बन गया है तो सारा काम जल्दी निपट जायेगा क्योंकि तुम्हे पता होगा की किस काम के बाद किस काम को करना है

आप हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताये की आप को यह Inspirational short stories about life कहानी कैसी लगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!