sahari chuha dehati chuha kahani in hindi for child
बहुत समय की बात है दो चूहे थे एक भाई शहर में रहता था और एक भाई देहात में एक दिन शहर वाला चूहा अपने गांव वाले भाई के पास जाने के लिए सोचा और गांव चला आया और आकर बोला ओ मेरे भाई कैसे हो तुम गांव वाला चूहा बोला अंदर आ जाओ भाई मेरे बहुत दिन बाद आए हो तुम तुम्हारी शहर में जिंदगी कैसी चल रही है तभी शहरी चूहा जवाब दिया बहुत अच्छा क्या यहां की वातावरण खराब हो गई है यह बहुत ही छोटी घर है तुम्हारी तभी शहरी चूहा फिर से कहा यहां की सड़क तो बहुत छोटी है sahari chuha dehati chuha kahani in hindi for child
तभी देहाती चूहा ने कहा कि यह गांव की सड़क है यह छोटी रहती हैं तभी शहरी चूहा कहा वहां की कार तो यहां चल ही नहीं पाएगी और वह छोटे-छोटे पत्थर मेरे पैरों पर छाले भी पड़ गए हैं तभी गांव वाला चूहा बोला अंदर आओ और इन्हें धो लो तभी शहरी चूहा बोला क्या तुम मुझे बाथरुम दिखा सकते हो और देहाती चूहा बाथरूम दिखाता है तभी शाम को दोनों खाना खाते वक्त शहरी चूहा कहता है देहाती चूहा से कि तुम मेरे साथ शहर क्यों नहीं चलते चलते यहां केवल सूखी रोटी खाते हो सूखी सब्जियां खाते हो चलो शहर में हमारे एक से एक पकवान मिलेंगे तुम्हें और देहाती चूहा शहरी चूहा के साथ शहर जाने के लिए तैयार हो जाता है sahari chuha dehati chuha kahani in hindi for child
वह दोनों निकल जाते हैं और शहर पहुंच जाते हैं तभी एक उन्हें घर दिखाई देता है देहाती चूहा पूछता ही क्या तुम इस घर में रहते हो तभी शहरी चूहा बोलता है नहीं यह एक अमीर आदमी का घर है और हम यहां पर खाना खाएंगे केवल और वहां पर जाकर टेबल पर केक तो बहुत सारी चीजें रखी रहती हैं उन चीजों को खाने लगते हैं तभी हो अचानक मालिक का कुत्ता आता है और भूख नहीं लगता है तभी शहरी चूहा बोलता है जल्दी से भाग चलो वरना यह हमें खा जाएगा
और वहां से दोनों चूहा भाग निकलते हैं तभी शहरी चूहा बोलता है क्या तुम्हें खाना अच्छा लगा देहाती चूहा ने बोला कि हां मुझे खाना बहुत अच्छा लगा तभी शहरी चूहा बोला क्या तुम मेरे साथ रहना पसंद करोगे देहाती चूहा ने कहा देखो भाई मैं एक नॉर्मल सी जिंदगी जीता हूं और मैं चैन से खाना पसंद करता हूं और मुझे मेरा देहाती सबसे अच्छा है और मेरे लिए अच्छा जगह है मैं अपने देहात में ही रहना पसंद करूंगा और यह कहकर अपने गांव लौट के आ तो दोस्तों कैसी लगी कहानी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद