Real Life story के माध्यम से मै आप लोगो से कुछ कहना चाह रहा हु जो की हम सभी को जानना बहुत ही जरुरी है
यह सोचने वाली बात है कि हम खुशी के लिए न जाने कौन कौन से तरीके अपनाते हैं खुशी पाने के लिए यहां तक लोग किसी दूसरे का बुरा तक कर देते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि हम अगर दूसरे का बुरा करेंगे तो हमें खुशी मिलेगी बहुत से लोग वहीं पर दिन और रात मेहनत करते हैं जिससे कि उन्हें खुशी मिले लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की खुशी किस से मिलती है
अगर आपने थोड़ा सा ध्यान दिया होगा तो आपको यह जरूर पता होगा आपको याद होगा कि आपने कभी किसी चीज को पाने की इच्छा की थी और उसके लिए आपने खूब सारा मेहनत किया क्योंकि आप यह जानते थे कि अगर मैं यह पा लूंगा तो मैं खुश हो जाऊंगा और वाकई उस समय आपको ऐसा लगता भी था कि अगर यह चीज मिल जाएगा तो मैं खुश हो जाऊंगा और आपने बहुत सारा मेहनत किया और जब आपको वह चीज मिला तो आप खुश भी हुए
लेकिन क्या आपने यह नोट किया कि आप कितने देर तक या कितने दिनों तक खुश रहे अगर आपने नोट नहीं किया तो एक बार अपने अतीत में जाइए और उस खुशी को दोबारा अनुभव कीजिए और देखिए कि कितनी देर तक आप खुश रहे थे तो यह आपको मालूम चल जाएगा कि आप कुछ दिन ही खुश रहे थे उसके बाद सब कुछ नॉर्मल हो गया था मेरा कहने का बस इतना मतलब है कि अगर हम खुशी चाहते हैं तो हमें जो कार्य करने जा रहे हैं उससे पहले थोड़ा सा रुक करके एक बार अपने आप से यह जरूर पूछें कि यह कार्य जो हम करने जा रहे हैं जिससे हम खुशी की उम्मीद करते हैं क्या यह खुशी हमेशा के लिए है या कुछ पल के लिए हैं
अगर यह खुशी कुछ पल के लिए हैं और वाकई आप खुशी के लिए वह कार्य करना चाहते हैं तो आपको इस बात पर जरूर विचार करना चाहिए कि आप एक पल की खुशी के लिए न जाने कितने महीने आप मेहनत करने जा रहे हैं तो क्यों ना एक बार सोच समझ कर के कुछ ऐसा सोचा जाए कुछ ऐसा कार्य किया जाए जिससे कि हमेशा खुशी मिलती रहे और यह तब संभव है जब हम किसी भी कार्य को करने से पहले उसका मूल्यांकन करें यह देखें कि हम जो पाना चाहते हैं वह इस कार्य को करने पर कितना मिलेगा और कितने समय तक हमारे साथ रहेगा मेरे ख्याल से मुझे जो कहना था वह मैंने कह दिया अब आप निर्णय करें और आगे बढ़ें
धन्यवाद यह Real Life story पढ़ने के लिए, ऐसे ही Real Life story पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे