Motivational Stories in Hindi for Employees
एक भिखारी की कहानी कैसे बना अमीर आदमी एक भिखारी जो रोजाना भीख मांगा करता था और उन्ही के पैसों को बैंक में जमा करा करता था उस समय उसकी उम्र मात्र 8 साल की थी
तब से लेकर के जब वह 28 साल हो गया तब तक वह लोगों से भीख मांग मांग कर अपने पैसों को बैंक में जमा करता था यह सोच कर कि मैं जब बड़ा हो
जाऊंगा तो लोगों की तरह मैं भी अच्छे कपड़े पहन लूंगा और बड़े बड़े होटलों में खाना खाऊंगा परंतु यह नहीं सोचा करता था कि उन पैसों को खत्म होते हुए कितने टाइम लगेंगे
आज वह भी घर ही 28 साल का हो गया है और अपने शौक पूरा करने के लिए आगे बढ़ा तभी उसे एक आदमी मिला जो बोला तुम वही भिखारी हो ना
जो सड़क पर भीख मांगा करते थे आज तुम इन कपड़ों में बहुत हैंडसम लग रहे हो परंतु यह कब तक चलेगा धीरे-धीरे तुम्हारे सारे पैसे खत्म हो जाएंगे और तुम फिर से भिखारी
बन जाओगे उस आदमी ने जो बात कही उस भिखारी के दिल पर लगा और वह भिखारी सोचने लगा सोचते सोचते 4 दिन गुजर गए परंतु उसका हल नहीं निकला फिर
उसने देखा एक इंसान को समोसे की ठेले लगाते हुए वह सोच लिया कि उसे क्या करना है उसने समोसा बेचना स्टार्ट कर दिया कुछ दिन बाद उसी पैसों से एक होटल भी
खरीद लिया धीरे-धीरे समय गुजरता गया और वह बहुत बड़ा आदमी बन गया परंतु अब उसकी उम्र 48 वर्ष हो चुका था अब उसके पास बड़े-बड़े लोग मिलने आया करते थे
कुछ दिन बाद वही इंसान उस होटल में खाना खाने आया उस भिखारी ने देखा और उस इंसान के पास दौड़े दौड़े गया और उसको अपनी सारी बातें बताई उस इंसान को लगा
कि आज पहली बार मैंने किसी को शिक्षा दी और उसने उस शिक्षा को हासिल किया तो कैसी लगी स्टोरी दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद