jaaduee chiraag aur gadha kahani in hindi for child
कोई बहुत ज्यादा पुरानी बात नहीं है बस गई एक गांव में एक गधा रहता था जो गांव के धोबी का था उसे दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी जिस कारण वह अपनी जिंदगी से परेशान था एक दिन गधे की पूंछ एक टूटी हुई दीवार के दरार में फंस गई गधे ने अपने आप को छुड़ाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसने इतना जोर लगा दिया कि उसकी पूंछ पकड़ कर गिर गई दुखी होकर गधा वहां से चला गया तभी रास्ते में उसे एक चमकदार चीज देखिए यह क्या है गधे ने सोचा यह तो जादुई चिराग है कोशिश करने में क्या जाता है एक बार कोशिश करता हूं कि यह वास्तव में सही में जादुई चिराग है jaaduee chiraag aur gadha kahani in hindi for child
और जादुई चिराग को गधे ने अपने पैर से क्रिएचर उसमें से एक जीनी बाहर निकली और कहने लगी आज से तुम मेरे आका हो तुम मेरे से 3 चीजें ही मांग सकते हो मांगो मेरे आका क्या मांगते हो गधा कहने लगा कि तीन इच्छा मांग सकता हूं तभी जी नहीं बोले और गधे हम अपने आका से कभी झूठ नहीं बोलते मांगो तभी गधा सोचने लगा मैं उस धोबी से आजाद होना चाहता हूं मैं इस दुनिया का सबसे बड़ा अमीर आदमी बनना चाहता हूं लेकिन सबसे पहले मेरी पूछ वापस आ जाए क्योंकि मैं राजा बनने से पहले चाहता हूं कि मैं सुंदर देखूं और गधे जीने से बोला सबसे पहले मेरी पूछ वापस दे दो जीने ना बोला जैसी मेरी आका और जीनी ने उसके पास वापस ला दे तभी गधा देखकर बोला मेरी पूछ जमीन पर क्या कर रही है jaaduee chiraag aur gadha kahani in hindi for child
मुझको तो मेरे पिछवाड़े में होना चाहिए तभी जी ने कहा कि तुमने तो सिर्फ यही कहा था मेरे आका कि मेरे पूछे ला दो मैंने ला दी तभी गधे ने कहा अरे यह मेरे कहने का मतलब है इसे मेरे शरीर में लगा दो जिन्होंने मुंह के पास पहुंच को लगा दिया तभी गुस्सा होकर गधा बोला इसे जहां होना चाहिए वहां लगा दो जीने में गधे की पूछ को सही जगह पर लगा दिया तब गधे ने कहा अब मेरी दूसरी इच्छा है जिन्होंने बोला दूसरी कैसी इच्छा तुमने तीनों इच्छा है तो पूरी कर ली अब मैं आजाद हो गया हूं अब मैं जा रही हूं तो दोस्तों कैसी लगी आपको कहानी कमेंट करके जरूर बताइएगा