Hindi Moral Stories For Kids
एक लकड़हारा रहता था जो कि दिन-रात अपनी मेहनत से लकड़ियां काटता और उन्हें बाजार में बेचता था एक दिन अचानक लकड़हारा जंगल में लकड़ियां काट रहा था Hindi Moral Stories For Kids
लकड़ियां काटने के बाद लकड़ियों को बांधकर अपने सर पर लेकर चलने लगा उसी दौरान अचानक बारिश आ गई लकड़हारा सोच में पड़ गया कि अगर मैं कहीं नहीं छुपता हूं
तो मेरी सारी लकड़िया जो है वह भी जाएंगे जिससे कि मैं आज इसे बाजार में नहीं भेज पाऊंगा यह सोचते हुए थोड़ा तेजी से चलने लगा उसी दौरान एक गुफा दिखाई दिया सोचा कि क्यों न मैं इस गुफा में ही छुप जाओ परंतु वह गुफा बहुत खतरनाक था
क्योंकि उस गुफा में एक राक्षस रहता था परंतु लकड़हारे के पास और कोई रास्ता भी नहीं था लकड़हारा उस गुफा में चला गया फिर वह अपने घर नहीं जा पाया
उसकी बीवी और बच्चे परेशान हो गए तभी उसकी बीवी और बच्चे घर से निकल कर उसे ढूंढने लगे उसी दौरान उस गांव की एक आदमी लकड़हारे को गुफा के अंदर जाते हुए देखा था
जो उसने अब उसकी बीवी को बताया उसकी बीवी ने गांव वालों के सामने बहुत हाथ जोड़े कि वहां से मेरे पति को लेकर आई है परंतु वह इतना खतरनाक गुफा था
कि उसके अंदर जाने का किसी का हिम्मत ही नहीं था तभी वह अपने घर लौट आए लकड़हारा का बेटा रात में सो नहीं पाया वह सोचने लगा कि शायद मैं अगर जो गुफा के अंदर जाऊं तो मैं अपने पिताजी को वापस ला सकता हूं
और वह रात में ही निकल कर उठे के तरफ जाने लगा जंगल में कुछ डरावनी डरावनी आवाजें सुनाई दे रही थी परंतु वह हिम्मत जुटाकर उस गुफा में पहुंची गया उसने देखा कि उसके सामने एक राक्षस खड़ा था
परंतु उस बच्चे के अंदर डर नहीं लगा उसने हिम्मत जुटाकर सामने खड़ा रह गया तभी घर पर अचानक उसकी मां परेशान हो गई कि मेरा बच्चा कहां गया वह
भी दौड़े दौड़े गुफा की तरह आई परंतु नहीं मिला और लड़का उस राक्षस के सामने खड़ा ही रह गया राक्षस सोचने लगा यह तो बच्चा है इसे डरा कर भगा देता हूं
परंतु वह भागने वालों में से नहीं था राक्षस सोचने लगा कि अब तो मेरा भांडा खुल जाएगा कि मैं एक राक्षस नहीं हूं परंतु उस लड़के ने हार नहीं माना तब तक उसकी मां और कुछ गांव वाले उस गुफा में पहुंच गए तब सबको पता चल गया कि यह राक्षस नहीं है
और जितने गांव वाले फंसे थे उनको सबको बाहर निकाला गया बाद में पता चला कि वह सब को इसलिए बंद करके रखा था क्योंकि वह अंदर ही अंदर खुदाई का काम करवा रहा था
उसे कहीं से भनक लगी थी कि इसके अंदर ढेर सारे हीरे जवाहरात है तो कैसे लगे कहानी दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आपका अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद