Bewafa Love Story in Hindi
राम और किरण की प्रेम कहानी एक लड़की थी जिसका नाम किरण था वह मां बाप की इकलौती थी और एक इकलौती के साथ साथ बहुत खूबसूरत भी थी
किरण अपने दोस्त के शादी में उसके घर पर गई हुई थी वहीं पर एक लड़के से मुलाकात होती है जिसका नाम राम रहता है राम इतना खूबसूरत नहीं रहता है
राम थोड़ा सांवला रहता है किरण जब राम को पहली बार देखती है तो उसे प्यार हो जाता है किरण सोचती है कि अपने प्यार का इजहार कर लेती हूं
वरना पता नहीं कल क्या होगा और यह सोचते हुए किरण राम को अपनी प्यार की सारी बातें बता देती है राम उस प्यार को एक्सेप्ट नहीं करता है राम के आता है
कि मैं बहुत गरीब घर का लड़का हूं मेरे बूढ़े मां बाप है और मैं माता पिता का दूसरा बेटा हूं मेरे से भी बड़े भैया हैं जिनकी की शादी इस साल की होने वाली है परंतु किरण कहती हैं
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम गरीब हो या अमीर हो मैं सिर्फ तुमसे प्यार करती हूं राम फिर से एक बार समझाने की कोशिश करता है और कहता है
एक बार ठंडे दिमाग से सोच कर बताना कि क्या मैं तुम्हारे लिए सही हूं लूंगा किरण पूरे होशो हवास में कहती है मैं बस सिर्फ आपसे प्यार करती हूं
और कुछ नहीं राम उसे एक्सेप्ट कर लेता है और राम और किरण की कुछ दिन बाद शादी भी हो जाती हैं दोनों एक दूसरे के लाइफ में बहुत खुश रहते हैं
तभी अचानक पता नहीं कौन सा रुख मोड़ लेता है किरण को कोई और लड़का भी पसंद आने लगता है और किरण उससे भी अपने प्यार का इजहार कर देती है
यह बात राम को पता चल जाती है राम उसे बहुत समझाता है परंतु किरण के दिमाग में कुछ समझ में नहीं आता है और राम को किरण छोड़ कर चली जाती है तो इसीलिए कहते हैं
दोस्तों जल्दी बाजी का लिया हुआ फैसला कभी सही नहीं होता है कभी भी हमें ठंडे दिमाग से सोच कर अपने जीवन का फैसला करना चाहिए आप सभी दोस्तों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद