bachon ki kahaniyan in hindi
बहुत समय पहले की बात है एक गांव में एक धोबी रहता था उसने एक कुत्ता और एक गधा रखा हुआ था कुत्ता अपने घर के रक्षा करने के लिए रखा था और गधे को बोझ ढोने के लिए रखा हुआ था वह बहुत ही मेहनती और हंसमुख था उसके गांव में हर एक व्यक्ति से उसके बहुत अच्छे बनते थे कभी किसी से बहस नहीं करता था एक दिन अचानक हुआ ही हूं कि रात को कुत्ता जोर-जोर से चिल्लाने लगा तभी मालिक उठा उठने के बाद देखा तो अचानक घर में चोर घुसे हुए थे bachon ki kahaniyan in hindi
उसको देख कर कुत्ता शोर मचा रहा था मालिक यह बात को देखकर बहुत खुश हुआ और उसकी खुराक बढ़ा दिया अब गधा सोचने लगा यह रात को चिल्लाया तो इस की खुराक बढ़ गई मैं भी रात को चिल्लाऊंगा तो मेरा भी खुराक मालिक बढ़ा देगा यह सोच कर एक दिन रात में गधा भी चिल्लाने लगा जोर-जोर से और कुत्ता वही चुपचाप बैठा था bachon ki kahaniyan in hindi
तभी अचानक धोबी मालिक की नींद खुलती है और वह आता है तो देखता है कि कुछ नहीं हुआ है और गधा बेकार में चिल्ला रहा है तभी मालिक गधा को लगता है मारने तो गधा सोचता है कुत्ता चिल्लाया तो उसका खुराक बढ़ा दिया गया और मैं चिल्ला दिया तुम मुझे मार पड़ी यह कैसा इंसाफ है तो दोस्तों इस कहानी से आप समझ ही गए होंगे
कि क भी किसी की नकल नहीं करनी चाहिए इससे आप बहुत ही भारी मुसीबत में भी पढ़ सकते हैं तो दोस्तों इसीलिए मैं कहता हूं कि आप अपना और अपने फैमिली का पूरा ख्याल रखें और अगर जो आपको हमारी यह कहानी पसंद आई होगी तो प्लीज कमेंट करके भी जरूर बताएं धन्यवाद