any story in hindi जादूई आइना
एक इंसान था जो जादूगरनी के पास गया और अपनी कहानियां बताने लगा यह कहानी कुछ ज्यादा पुरानी नहीं बस कुछ सौ सालो की बात है उसने जादूगरनी से कहा कि मैं पहले राजा का सिपाही हुआ करता था फिर मेरी बहादुरी को देखकर राजा साहब ने मुझे मंत्री के रूप में स्वीकार कर लिया और उस समय निर्णय किया कि वह मेरा शादी राजकुमारी से करा देंगे तब मैंने यह बात ठान लिया और मैं राजकुमारी से बहुत प्यार करने लगा मैं इतना प्यार करता था कि मैं any story in hindi जादूई आइना
उसे कभी भुला नहीं पाऊंगा प्लीज जादूगरनी मेरी कोई ऐसी सहायता करो जिससे मैं राजकुमारी को पा सकूं यह बात सुनकर राजकुमारी बोली कि कहीं यह तुम्हारा चाल तो नहीं है कहीं तो मुझे गिरफ्तार करने तो नहीं आए हो यह बात सुनकर मंत्री बोला नहीं बिल्कुल नहीं प्लीज मेरी मदद कीजिए जादूगरनी बोली ठीक है मैं तुम्हारी मदद करने के लिए तैयार हूं लेकिन कुछ नियम है उनको पालन करना होगा मंत्री बोला कैसा नियम जादूगर ने उस समय नियम समझाते हुए बोली कि कोई भरोसे वाला आदमी को अपने साथ लेकर जाना जिस पर तुम्हें भरोसा हो और उसे तुम पर भरोसा हो और वह राजकुमारी के पीछे ना चाहता हूं any story in hindi जादूई आइना
और यहां से दूर पहाड़ी पर चले जाओ वहां यह गुफा है गुफा के अंदर एक जादूई आइना है उस आईने के सामने खड़े कर देना उस दोस्त को फिर उसके बाद तुम एक सैनिक तैयार कर लोगे जिससे तुम राजा से युद्ध कर पाओगे और जीत हासिल करके राजकुमारी को पा जाओगे यह बात सुनकर मंत्री वहां से निकल गया जैसे जादूगरनी बताई थी उस टाइप का गुफा भी मिल गया वह जादुई आईना भी मिला लेकिन कोई अपने भरोसे लाइक दोस्त को नहीं बोला कर ले गया था उसने सोचा कि मैं खुद एक भरोसा करता हूं
अपने आप पर क्यों ना इसके सामने मैं ही खड़ा हो जाऊं वह जैसे ही खड़ा हुआ आईने के सामने उसके जैसे हमशक्ल बहुत ज्यादा मात्रा में जन्म ले लिए तभी सब आपस में लड़ने लगे राजकुमारी से मैं शादी करूंगा राजकुमारी से मैं शादी करूंगा इस तरीके से कह कह कर लड़ना स्टार्ट कर दिया सभी की मौत हो गई इसीलिए कहा जाता है दोस्तों कि कभी भी किसी को पाने के लिए जो गुरु हमें शिक्षा दे उच्च शिक्षा को स्वीकार करना चाहिए और जैसे वह बोले वैसे ही करना चाहिए वरना इससे आप बहुत ही भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं धन्यवाद