any moral story in hindi चूहे और परी की कहानी
एक परी रहती थी जो अपने घर में बहुत खुश रहते थे पर अचानक उसके घर में से रोज कुछ ना कुछ चोरी हो जाता खाने-पीने की चीजें इससे परी बहुत परेशान हो गई थी परी सोचती थी कि यह कौन सा चोर है जो खाने-पीने की चीजों को चुरा ले जाता है तभी परी की बच्ची कहती है मां तुम तो अपने जादू से पता कर सकती हो कि कौन चोर है any moral story in hindi
और वह कहां पर है तभी उसकी मां जवाब देती है बिल्कुल मैंने देखने की कोशिश किया लेकिन उस जगह पर इतना ज्यादा अंधेरा रहता है कि कुछ दिखाई ही नहीं देता है तभी परी के बच्चे सोने चल जाती है और अचानक उसे खटर पटर की आवाज सुनाई देने लगती है तभी वह लाइट चलाती है तो देखती है any moral story in hindi
एक चूहा जो उसके खाने पीने की चीजों को उठा कर ले जा रहा है तभी वह चूहे को रोकती है लेकिन चूहा नहीं रुकता सीधा अपने बिल में घुस जाता है इस तरह से रोजाना चूहा कुछ ना कुछ उठाकर ले जाता और कुछ नहीं कर पाते क्योंकि परी मजबूर थी वह अगर जो अपने शक्तियों का इस्तेमाल करते तो उसकी सारी शक्तियां चली जाती क्योंकि परी सिर्फ शक्तियों का इस्तेमाल किसी भला के लिए कर सकती हैं
किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं इस तरह अचानक एक दिन परी का बच्चा उस चूहे के पीछे पीछे लग गया और उसकी गुफा में घुस गया जिस तरीके से चूहा पकड़ा गया तो वह चूहा माफी मांगने लगा कि मुझे माफ कर दो दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी तभी परी ने जवाब दिया कि तुम्हारा जगह यह नहीं है बल्कि तुम्हारी जगह जंगल में है तुम मुझे नहीं परेशान करोगे लेकिन दूसरों को जरूर परेशान करोगे इस तरह से परी चूहे को जंगल में ले जाकर छोड़ देती है तो कैसी लगी कहानी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद