very interesting story in hindi | लालची भिखारी

very interesting story in hindi लालची भिखारी

एक समय की बात है एक गांव में एक राजू नाम का आदमी रहता था वह बहुत ही गरीब था उसके पास रहने के लिए कोई जगह भी नहीं थी इसीलिए वह एक पेड़ के नीचे रहा करता था और उसी पेड़ का फल खा कर अपना जीवन बिताया करता था एक दिन वहां पर एक लकड़हारा आया और उस पेड़ को काटने very interesting story in hindi

की तैयारी करने लगा तभी उसे वह राजू देखा कि यह लकड़हारा पेड़ को काट रहा है मैं अब कहां रहूंगा क्या खाऊंगा यह सोचकर लकड़हारे से राजू विनती करने लगा किस पेड़ को मत काटो लेकिन लकड़हारा नहीं माना तभी राजू ने गांव के कुछ आदमियों को बुलाकर लाया और गांव के सारे लोग मिलकर उस लकड़हारे को समझाने लगे कहने लगे यह इस गांव का बहुत ही पुराना पेड़ है इसे तुम मत काटो और इसके फल भी बहुत मीठे होते हैं गांव वालों का बात सुनकर लकड़हारा मान गया very interesting story in hindi

और लकड़हारे ने उस पेड़ को नहीं काटा वहां से लकड़हारा चला गया पेड़ वहां सब कुछ देख रहा था तभी पेड़ राजू से कहा कि मैं तुम्हें आज एक ऐसी चीज बताऊंगा जिससे तुम अपनी सारी इच्छाओं को पूरा कर पाओगे और पेड़ यह भी बोला कि तुम्हें रोज मेरे ऊपर चढ़ कर एक फल तोड़ने होंगे और खाते समय अपनी इच्छाओं को मांगना होगा तुम जो भी मांगोगे वह सारी तुम्हारी इच्छाएं पूरी हो जाएंगे लेकिन ध्यान देना 1 दिन में केवल एक ही फल तुम तोड़ सकते हो

और इच्छाएं मांग सकते हो इससे अधिक मांगोगे तो तुम्हें नहीं मिलेगा यह बात सुनकर राजू एक फल तोड़ा और खाते समय उसने खाना मांगा उसके सामने बढ़िया-बढ़िया खाना आ गया और उन्हें वह खा लिया फिर अगले दिन रहने के लिए घर मांगा ऐसे करके राजू का स्थिति भी सुधर गया और वह काफी अमीर हो गया तभी एक दिन सोचने लगा कि क्यों ना मैं सारे फल तोड़कर और खा खा कर अपनी इच्छाओं को मांग लूं ताकि एक ही दिन में मेरी सारी इच्छा है

जो है वह पूरी हो जाएंगे यह सोचकर राजूस पेड़ पर चढ़ गया और एक-एक करके फल तोड़कर खा खा के छाव को मांगने लगा लेकिन इच्छाएं पूरा नहीं हुआ तभी उस पेड़ को राजू कोच ने लगा कि तुमने मेरे साथ विश्वासघात किया है मैंने तुम्हें कटनी से बचाया और तुम हो कि मेरी इच्छाओं को पूरा भी नहीं कर सकते तभी पेड़ बोला मैंने तुम्हें बोला था कि 1 दिन में केवल एक ही फल तोड़कर और एक ही छाई मांग सकते हो लेकिन तुमने ऐसा नहीं

किया राजू को इस बात पर पछतावा हुआ और उसे उस बात का भी याद आया जो पेड़ ने कहा था तो इसीलिए कहते हैं दोस्तों हम 1 दिन में चाहे तो कोई भी काम नहीं कर सकते हैं बल्कि हमें मेहनत करते रहना चाहिए हम मेहनत करेंगे तभी मेहनत का सफल ता प्राप्त होगी अगर जो हम मेहनत नहीं करना चाहेंगे और चाहेंगे कि 1 दिन में ही हम करोड़पति बन जाए तो ऐसा नहीं होगा दोस्तों तो कैसी लगी हमारी कहानी कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!