jaaduee joota bachon ki kahaniyan in hindi

jaaduee joota bachon ki kahaniyan in hindi

एक शहर में रिया नाम की एक लड़की रहती थी वह पैर से अपाहिज थी लेकिन जब वह सोती थी  उसे सपने आते थे कि सपने में दौड़ती रहती डांस करती रहती है लेकिन जब सुबह उठते तो उसे बहुत दुख होता अपने अपाहिज पंत को देखकर इस तरीके से उसे काफी दुखों का भी सामना करना पड़ता था लेकिन रिया बहुत ही चालाक लड़की थी वह पौधों में पानी देना समय समय से अपना काम करना उसे बहुत अच्छा लगता था इसीलिए वह अपने मां-बाप की भी बहुत लाडली थी jaaduee joota bachon ki kahaniyan in hindi

और उसके मां-बाप पार्क ले जाते जगह-जगह घुमाते ताकि इस रिया खुश रहे लेकिन रिया फिर भी खुश नहीं रहती थी एक दिन अचानक स्कूल में अपने बैठी हुई थी तभी बाहर खेलते हुए बच्चों पर उसके निगाह गए अपने आप को बड़ी दुख महसूस कर रही थी तभी अचानक उस स्कूल में मैडम आई और बोलिए कल सभी को रेस में भाग लेना है तभी एक बच्चे ने मजाक उड़ाते हुए रिया को बोला कि सभी बच्चे ले लेंगे लेकिन रिया नहीं ले सकती क्योंकि यह तो दौड़ी नहीं सकती है jaaduee joota bachon ki kahaniyan in hindi

पाहिजे तभी मैडम ने बोला उस बच्चे से तुम अभी माफी मांगो बिल्कुल ऐसा नहीं कहना चाहिए था तुम्हें और उस बच्चे ने माफी मांगी वहां से दुखी होकर निकलकर एक पेड़ के नीचे बैठी हुई थी तभी अचानक एक चिड़िया की रोने की आवाज सुनाई दी नीचे उतर कर देखें तो चिड़िया का बच्चा एक ऊपर से गिरा हुआ था जो नीचे रो रहा था उसे उठाकर उस पेड़ के घोंसला में रख दे क्योंकि घोसला थोड़ा नीचे था इस तरीके से उस चिड़िया का बच्चा अपने घोंसले में पहुंच गया

जब चिड़िया की मां आई तो बच्चे को देख कर बहुत खुश हुई और रिया को बोली कि मैं तुम बहुत अच्छी हो मैं तुम्हें एक इनाम देना चाहती हूं और वह एक जूते इनाम के तौर पर रिया को दे देती है तभी रिया कहती है इन जूतों का मैं क्या करूंगी मैं तो चल भी नहीं सकती तभी चिड़िया ने कहा यह कोई मामूली जूता नहीं है यह जादुई जूता है इस जूते को पहनकर तुम चल सकती हो कुछ भी कर सकती हो रिया को बहुत खुशी महसूस हुई और दिया उस जूते को पहन ले और पहनने के बाद वह चल सकती थी दौड़ सकती थी वह अपने घर अपने पैरों के बल से आई उसे देखकर उसके मां-बाप भी खुश होगा तो दोस्तों इसीलिए कहा जाता है कि हमेशा अच्छे काम करना चाहिए अच्छे काम का नतीजा अच्छा ही होता है धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!