jaaduee hans animal story in hindi
बहुत समय पहले की बात है एक गांव में एक औरत रहती थी अपने बच्चे के साथ छोटे से घर में वह बहुत ही गरीब थे कभी-कभी तो उनके पास खाने के लिए खाना भी नहीं रहता था तभी अचानक उस गांव में एक हंस आया जो जादुई हंस था उसके सोने के पंख थे और वह उसने देखा और कहा कि यह घरवाले सबसे ज्यादा गरीब है इनकी मदद करनी चाहिए हमें यह बात सोचते हुए हंस ने उनके दरवाजे पर भिखारी के रूप में गया और बोला मुझे बहुत भूख लगी है jaaduee hans animal story in hindi
मुझे कुछ खाना दो तभी उस औरत के बच्चे बाहर निकले और बोली क्या तुम भूखे हो तुम्हें भूख लगी है भिखारी बोला हां मुझे भूख लगी है और एक रोटी थी जो उस भिखारी को दे दी तभी भिखारी बोला तुमने मुझे रोटी दे दिया अब तुम क्या खाओगे तभी लड़की बोली तुम मेरी चिंता मत करो तुम्हें भूख लगी है ना तभी मोर अपने असली रुप में आ जाता है तभी वह लड़की बोलती है यह क्या तुम कौन हो तभी बताया कि मैं एक जादुई हंस हूं मैं तुम पर बहुत ही jaaduee hans animal story in hindi
खुश हुआ क्योंकि तुम हमेशा दूसरों की मदद करती हो तुम जैसे अच्छे लोग इस दुनिया में बहुत ही कम लोग मिलते हैं तभी उस मोरनी ने कहा कि मैं हर हफ्ते यहां पर एक गोल्डन पंख अपना रख दिया करूंगा जिससे तुम कभी भी भूखे नहीं रहोगे और वह गोल्डन पंख ले करके अपनी मां के पास आती है और अपने मां को दे दिया अगले दिन उन्होंने गोल्डन पंख को बेच दिया उस चीज से उन्हें बहुत पैसा मिला जिससे उन्होंने अच्छी-अच्छी चीजें खरीदी और हंस अपने वादे का पक्का था
हर हफ्ते एक गोल्डन पंख उनके दरवाजे पर रख जाता लेकिन दोस्तों आप लोगों को लगता है कि कहानी यहीं खत्म हो गई होगी तो आपको बता दें बिल्कुल नहीं अभी कहानी बाकी है दोस्तों हमारा दिमाग बहुत ही ज्यादा लालची और स्वार्थी होता है और यही भावना लड़की के मां के दिमाग में आ गए हर लड़की की मां सोचने लगे कि किसी दिन हनसा आना भूल गया तो मेरा क्या होगा और अपने बच्चे से कहने लगे कि सोचो अगर जो किसी दिन तुम्हारा हंस आना भूल गया या वह मर गया तो क्या होगा
तभी लड़की ने बोला मां मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए तभी मां बोला बेटा मैं पूरी समय देख चुकी हूं इस लड़की को तो कुछ समझ में नहीं आ रहा है अब मुझे ही कुछ करना होगा और उसकी मां दरवाजे के पास जाल बिछा दे और हंस के आने का वक्त हो गया और हनसा कर जाल में फंस गया तभी हंस रोने लगा तभी उस लड़की के मां ने कहा चिंता मत करो मैं तुम्हारे साथ कुछ भी नहीं करूंगा बस तुम अपने सारे गोल्डन पंखा में दे दो और इस तरीके से खाकर उसके कुछ पंखों को
नोचना स्टार्ट कर दिया तभी वह पंख सारे वाइट कलर में बदलने लगे तभी लड़की की मां बोली यह गोल्डन पंख वाइट कैसे हो जा रहा है तभी उस हंस ने जवाब दिया कि यह सिर्फ अच्छे दिल वालों के पास ही गोल्डन रह सकता है बुरे दिल वालों के लिए पास नहीं और इतना कह कर हंस वहां से उठ जाता है तो इसीलिए कहते हैं दोस्तों की लालच कभी नहीं करना चाहिए अगर जो आज हम ₹1000 महीने की नौकरी करते हैं तो हमें उतना में ही गुजारा करना चाहिए और आगे की ख्वाहिश कभी किसी को ठेस पहुंचा कर नहीं करनी चाहिए बल्कि अपने मेहनत से ही 2000 से 4000 ₹10000 मंथली कमाने की सोचनी चाहिए ना की किसी के भरोसे पर तो धन्यवाद दोस्तों