Use of Is Am Are in Hindi

Use of Is Am Are in Hindi

Tips:- अगर आप अग्रेंजी पुरी तरह से सीखना चाहते है तो आप को प्रतिदिन एक कदम अग्रेंजी कि ओर बढाना होगा अगर आप एक हि दिन मे बहुत कुछ पढने कि कोशिश करेंगे तो आप कुछ नहि कर पायेंगे तो मेरि आप से गुजारीस है कि आप आसानी से जब एक चिज को समझ ले फिर आगे बढे क्यो कि प्रति दिन एक कदम आप कि जिन्दगी बदल सकता है Daily 1 step can change your life
पहचान – जब वाक्य के अंत में हैं, हो, हूं आदि रहे तो वाक्य के कर्ता के अनुसार Is Am Are का प्रयोग होगा
ऐसे वाक्यों में क्रिया नहीं होता है यह बिल्कुल ही सिंपल होता है इसकी वजह से इसे सिंपल टेंस भी कहते हैं
Note- 1– First person singular (I मै) के साथ am का प्रयोग होता है
जैसे:-
मैं अमीर हु
I am rich.
मैं खुश हु
I am happy.
Note- 2– First person plural (We हम / हम लोग) के साथ are का प्रयोग होता है
जैसे:-
हम अमीर है
We are rich.
हम खुश है
We are happy.
Note- 3– Second person, Singular (You तुम / आप एक व्यक्ति के लिये ) और plural (You तुम लोग / आप लोग एक से ज्यादा व्यक्ति के लिये) दोनों के साथ are का प्रयोग होता है
जैसे:-
Second person, Singular
तुम अमीर हो
You are rich.
तुम खुश हो
You are happy.
Second person, Plural
तुम लोग अमीर हो
You are rich.
तुम लोग खुश हो
You are happy.
Note- 4– Third person, Singular (He वह पुरुष के लिये, She वह स्त्रि के लिये , It यह, किसी एक व्यक्ति का नाम जैसे- राम, श्याम आदि )के साथ is का प्रयोग होता है
जैसे:-
वह अमीर है
He is rich.
वह खुश है
He is happy.
रमेश खुश है
Ramesh is happy.
Note- 5– Third person, Plural (They वे / वे लोग, या एक से अधिक लोगो के नाम जैसे- राम और श्याम ) के साथ are का प्रयोग होता है
जैसे:-
वे लोग अमीर है
They are rich.
वे लोग खुश है
They are happy.
राम और श्याम खुश है
Ram and Shyam are happy.
Use of Is Am Are in hindi
1- Subject + is / am / are + complement

मैं चालाक हु.

I am clever.

तुम खूबसूरत हो.

You are beautiful.

मैं खुश हु

I am happy.

वह पतला है

He is thin.

वे लोग बुद्धिमान है.

They are wise.

वह स्वस्थ है.

He is healthy.

मै बहादुर हु.

I am brave.

मेरा भाई ईमानदार है.

My brother is honest.

सीता खूबसूरत है.

Sita is beautiful.

रमेश और रोहन खुश है.

Ramesh and Rohan are happy.

हम लोग उदास है.

We are sad.

सीता बहादुर है.

Sita is brave.

2- Subject + is / am / are + not + complement

मैं चालाक नहीं हु.

I am not clever.

तुम खूबसूरत नहीं हो.

You are not beautiful.

मैं खुश नहीं हु

I am not happy.

वह पतला नहीं है

He is not thin.

वे लोग बुद्धिमान नहीं है.

They are not wise.

वह स्वस्थ नहीं है.

He is not healthy.

मै बहादुर नहीं हु.

I am not brave.

मेरा भाई ईमानदार नहीं है.

My brother is not honest.

सीता खूबसूरत नहीं है.

Sita is not beautiful.

रमेश और रोहन खुश नहीं है.

Ramesh and Rohan are not happy.

हम लोग उदास नहीं है.

We are not sad.

सीता बहादुर नहीं है.

Sita is not brave.

 

Use of Is Am Are in hindi
3- Is / am / are + subject + complement + ?

क्या मैं चालाक हु?

Am i clever?

क्या तुम खूबसूरत हो?

Are you beautiful?

क्या मैं खुश हु?

Am i happy?

क्या वह पतला है?

Is he thin?

क्या वे लोग बुद्धिमान है?

Are they wise?

क्या वह स्वस्थ है?

Is he healthy?

क्या मै बहादुर हु?

Am i brave?

क्या मेरा भाई ईमानदार है?

Is my brother honest?

क्या सीता खूबसूरत है?

Is Sita beautiful?

क्या रमेश और रोहन खुश है?

Are Ramesh and Rohan happy?

क्या हम लोग उदास है?

Are we sad?

क्या सीता बहादुर है?

Is Sita brave?

 4- Wh family + is / am / are + subject + complement + ?

नोट- जब क्या, कौन, कब, जब, क्यो, कैसे वाक्य के पहले न आकर वाक्य के बीच मे आये तो सबसे पहले उसकी English लिखते है फिर is, am, are, + subject+complement + ?

Note- Wh जहा कही भी आप को Wh लिखा मिले तो उसका मतलब = what, when, where, whose, who, how, whom, why, which)

मैं क्यों चालाक हु?

Why am i clever?

तुम कैसे खूबसूरत हो?

How are you beautiful?

मैं कहाँ खुश हु?

Where am i happy?

वह क्यों पतला है?

Why is he thin?

वे लोग कैसे बुद्धिमान है?

How are they wise?

वह कहाँ स्वस्थ है?

Where is he healthy?

मै क्या बहादुर हु?

What am i brave?

मेरा भाई कब ईमानदार है?

When is my brother honest?

सीता कब खूबसूरत है?

When is Sita beautiful?

रमेश और रोहन कब खुश है?

When are Ramesh and Rohan happy?

हम लोग क्या उदास है?

What are we sad?

सीता कब बहादुर है?

When is Sita brave?

Use of Is Am Are in hindi

5- Is / am / are + subject + not + complement + ?
Isn’t / aren’t + subject + complement + ?

क्या मैं चालाक नहीं हु?

Am i not clever?

क्या तुम खूबसूरत नहीं हो?

Are you not beautiful?

क्या मैं खुश नहीं हु?

Am i not happy?

क्या वह पतला नहीं है?

Is he not thin?

क्या वे लोग बुद्धिमान नहीं है?

Are they not wise?

क्या वह स्वस्थ नहीं है?

Is he not healthy?

क्या मै बहादुर नहीं हु?

Am i not brave?

क्या मेरा भाई ईमानदार नहीं है?

Is my brother not honest?

क्या सीता खूबसूरत नहीं है?

Is Sita not beautiful?

क्या रमेश और रोहन खुश नहीं है?

Are Ramesh and Rohan not happy?

क्या हम लोग उदास नहीं है?

Are we not sad?

क्या सीता बहादुर नहीं है?

Is Sita not brave?

Use of Is Am Are in hindi

6- Wh family + is / am / are + not + subject + complement + ?
Wh family + isn’t / aren’t + subject + complement + ?

मैं क्यों चालाक नहीं हु?

Why am I not clever?

तुम कैसे खूबसूरत नहीं हो?

How are you not beautiful?

मैं कहाँ खुश नहीं हु?

Where am I not happy?

वह क्यों पतला नहीं है?

Why is he not thin?

वे लोग कैसे बुद्धिमान नहीं है?

How are they not wise?

वह कहाँ स्वस्थ नहीं है?

Where is he not healthy?

मै क्या बहादुर नहीं हु?

What am I not brave?

मेरा भाई कब ईमानदार नहीं है?

When is my brother not honest?

सीता कब खूबसूरत नहीं है?

When is Sita not beautiful?

रमेश और रोहन कब खुश नहीं है?

When are Ramesh and Rohan not happy?

हम लोग क्या उदास नहीं है?

What are we not sad?

सीता कब बहादुर नहीं है?

When is Sita not brave?

मैं आशा करता हु की आप लोग “Use of Is Am Are in Hindi” को आप लोग अच्छी तरह से समझ गए होंगे फिर भी अगर कोई दिकत हो तो आप हमें बता सकते है मुझे आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!