WordPress me post chori hone se kaise bachaye
सोचिए अगर अब बहुत मेहनत करके कोई आप कंटेंट लिखते हैं और कोई कंटेंट आपका चोरी कर लेता है कितना बुरा लगता है क्योंकि उस कंटेंट को लिखने के लिए पता नहीं आपने कितना समय दिया होगा कितना मेहनत किया होगा उसके लिए आपने क्या-क्या किए होंगे उस कंटेंट के लिए आप ही को पता होगा और यह सब आपने किया हुआ आप अपने वेबसाइट को पॉपुलर बनाने के लिए लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो की मेहनत नहीं करना चाहते और दूसरे का कंटेंट कॉफी कर लेते हैं
तो आइए इस पोस्ट में हम सीखते हैं कि कैसे अपने कंटेंट को सेफ करके रखें किस बता हमारी कंटेंट तो कोई कॉपी नहीं कर सकता इसके बारे में हम सीखेंगे समय और जैसा कि आप जानते हैं वर्ड प्रेस में हजारों के तादाद में लॉगइन है जिनको यूज़ करके हम ऐसी समस्याओं को दूर भगा सकते हैं तो इसमें से हम एक लग्न कोई बात करेंगे और आपको करके दिखाएंगे किस प्रकार आप अपने पोस्ट को चोरी होने से बचा सकते हैं
1- Dashboard — Plugins — add new
Dashboard में जाने के बाद Plugins में जाएं फिर add new पर क्लिक करें
2- Search करें – (wp site protector)
3- Install now पर क्लिक करके इंस्टॉल कर लें
4- Activate पर क्लिक करके एक्टिवेट कर ले
5- अब एक Menu खुलकर आ जाएगा उस मैन्यू में जिस पर Restrict क्लिक किया है उस पर Restrict पर क्लिक करके सेव कर दें
1- Content Copying – Restrict
2- Right Clicks – Restrict
3- Alert Text (On Right Click) – Restrict This content is copyright
4- Keyboard Shortcuts (e.g. CTRL+A, CTRL+C, CTRL+V and equivalents) – Restrict
5- Save changes
WordPress me post chori hone se kaise bachaye aap ne yaha par jana umid karta hu ki aap logo ko achha laga hoga