Prerak kahaniya in Hindi गरीब किसान
Prerak kahaniya in Hindi – काफी समय पहले की बात है एक गांव में एक गरीब व्यक्ति रहा करता था उसके पास खाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं हुआ करता था क्योंकि वह बहुत ही ज्यादा गरीब था और उसके पास खेत भी नहीं थे जिससे कि वह खेती भी कर सकें एक दिन वह भूखा प्यासा जंगल से अपने गांव की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में उसे एक साधु तप करते हुए दिखाई दिए
वह साधु के पास गया और उन्हें प्रणाम किया और वहां पर बैठा रहा काफी देर तक | साधु ने उससे उसका हाल – चाल पूछा तब उसने बताया कि वह बहुत ही ज्यादा गरीब है और उसके पास खाने के लिए भी बहुत बार कुछ नहीं होता है इसलिए वह अक्सर रातों को खाली पेट ही सो जाया करता है उसकी इस बात को सुनकर साधु बाबा ने बोला कि तुम कोई काम क्यों नहीं करते
गरीब व्यक्ति ने बोला महाराज में काम तो करना चाहता हूं लेकिन मुझे कोई काम नहीं देता जिसकी वजह से मैं दिन भर काम की तलाश में इधर-उधर घुमा करता हूं और मेरे पास खेत भी नहीं है जिससे कि मैं खेती करूं और अपना जीवन यापन करूं
साधु महात्मा ने बोला अगर तुम चाहो तो तुम कभी भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो क्योंकि ईश्वर ने सभी को हाथ पैर और एक अच्छा सोचने वाला दिमाग दिया है जिसकी मदद से तुम जो चाहो वह अपने जीवन में हासिल कर सकते हो
साधु ने कहा क्या तुम्हारे पास घर हैं तो गरीब व्यक्ति ने कहा हां मेरे पास एक छोटी सी झोपड़ी है जिसके सामने थोड़ी सी जमीन है साधु महात्मा ने बोला तो तुम क्यों नहीं अपनी थोड़ी सी जमीन में ही कोई खेती करते हो कुछ ना करने से तो कुछ करना अच्छा है साधु महात्मा की इस बात को सुनकर वह अपने घर आया
घर के सामने जो थोड़ी सी जमीन थी उसे कुदाल से खोदने लगा और फिर उसमें लौकी और तरोई रोप दिया कुछ हफ्ते बीत गए और अब लौकी धीरे धीरे फरने लगा वह लौकी को तोड़कर बाजार में ले जाकर बेचने लगा तब तक धीरे-धीरे तरोई का भी सब्जी निकलने लगा अब वह लौकी और तरोई दोनों को बाजार में ले जाकर बेचने लगा धीरे-धीरे वह कुछ पैसे इकट्ठा कर लिया और उन पैसों को लेकर पास ही के एक किसान के पास गया
उससे कहा कि अगर वह उसे थोड़ा जमीन दे दे तो वह जितनी भी फसल से आमदनी करेगा उसका आधा पैसा वह उन्हें दे देगा उसकी इस बात को सुनकर उस अमीर किसान ने उसे थोड़ा जमीन दे दिया जिसमें वह गरीब किसान और बहुत सारी सब्जियों की खेती कर दिया और धीरे धीरे सब्जियां बाजार में ले आकर बेचने लगा उसका व्यापार अच्छा चल गया और उसने उन पैसों से थोड़ा जमीन खरीदा और अपने खुद के खेत में सब्जी की फसल उगाने लगा धीरे-धीरे वह सब्जियां बेचकर बहुत सारे जमीन बना लिया और वह उस गांव का एक अमीर किसान बन गया
इसलिए कहते हैं की सबसे बड़ी बात है शुरुआत करना अगर आप बिल्कुल छोटी भी शुरुआत करते हैं तो धीरे-धीरे वह आपकी जिंदगी को बदल सकता है जैसे कि एक छोटी सी चिंगारी एक बड़े से बड़े गांव को जला सकती हैं या बड़े से बड़े जंगल को जला सकती है उसी तरह से एक छोटा सा काम आपकी जिंदगी को बदल सकता है इसलिए बैठे ना रहो उठो और काम पर लग जाओ चाहे वह छोटा ही क्यों ना हो